ETV Bharat / international

मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने बचाई 192 लोगों की जान

मोजाम्बिक में आए चक्रवात ने भीषण तबाही मचाने के साथ कई लोगों की जान ले ली. भारतीय नौसेना ऑपरेशन सहायता 2019 के तहत पीड़ितों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही है.

मोजाम्बिक चक्रवात में फंसे लोगों को बचाते हुए भारतीय नौसेना. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: मोजाम्बिक में आए खतरनाक चक्रवात में फंसे लोगों को निकालने काकार्य जारी है. इस दौरान भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सहायता 2019 के तहत 192 लोगों को बचाया. इतना ही नहीं लगभग 1381 लोगों को भारतीय नौसेना के चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई.

भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर चेतक ने मोजाम्बिक के आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा पीड़ितों तक सहायता पहुंचाई. आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री जैसे भोजन और पानी के पैकेट लोगों तक पहुंचाए गए.

पढ़ें:मोजाम्बिक में तूफान से एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

भारतीय नौसेना के जहाज राहत शिविरों में ताजा पानी भी उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके अलावा सामुदायिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में मलबे को साफ करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने जैसे कई अन्य कार्य भी भारतीय नौसेना कर रही है.

बता दें, बंदरगाह क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 700 व्यक्तियों को खाद्य आपूर्ति भी प्रदान की गई. मोजाम्बिक में बरसे कहर के बाद भारत सरकार ने तीन भारतीय नौसैनिक जहाजों को बीरा के बंदरगाह शहर में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तीन भारतीय जहाज, INS सुजाता, ICGS सारथी और INS शार्दूल स्थानीय अधिकारियों और भारत उच्चायोग मापुटो (Maputo) के साथ समन्वय में मानवीय सहायता आपदा राहत कार्य कर रहे हैं.

नई दिल्ली: मोजाम्बिक में आए खतरनाक चक्रवात में फंसे लोगों को निकालने काकार्य जारी है. इस दौरान भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सहायता 2019 के तहत 192 लोगों को बचाया. इतना ही नहीं लगभग 1381 लोगों को भारतीय नौसेना के चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई.

भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर चेतक ने मोजाम्बिक के आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा पीड़ितों तक सहायता पहुंचाई. आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री जैसे भोजन और पानी के पैकेट लोगों तक पहुंचाए गए.

पढ़ें:मोजाम्बिक में तूफान से एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

भारतीय नौसेना के जहाज राहत शिविरों में ताजा पानी भी उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके अलावा सामुदायिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में मलबे को साफ करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने जैसे कई अन्य कार्य भी भारतीय नौसेना कर रही है.

बता दें, बंदरगाह क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 700 व्यक्तियों को खाद्य आपूर्ति भी प्रदान की गई. मोजाम्बिक में बरसे कहर के बाद भारत सरकार ने तीन भारतीय नौसैनिक जहाजों को बीरा के बंदरगाह शहर में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तीन भारतीय जहाज, INS सुजाता, ICGS सारथी और INS शार्दूल स्थानीय अधिकारियों और भारत उच्चायोग मापुटो (Maputo) के साथ समन्वय में मानवीय सहायता आपदा राहत कार्य कर रहे हैं.

Intro:In response to cyclone hit Mozambique's request, Indian Naval crew has rescued total 192 people under Operation Sahayata 2019. Not only this, nearly 1381 people were provided medical assistance in Indian Navy set medical camps.






Body:Indian Navy Helicopter Chetak took several sorties to facilitate aerial survey by Disaster management officials of Mozambique, for evacuation of people in coordination with local authorities and for dropping of food & water packets in cyclone affected areas.


Indian Navy ships have also been providing fresh water in relief camps, undertaking community service including clearing of debris and repairing damaged roads etc. Food supplies have also been provided to about 700 persons working in the port area.





Conclusion:After Cyclone IDAI wreaked havoc in Mozambique, Government of India immediately diverted 3 Indian naval ships to the port city of Beira. Over the last several days, the 3 Indian ships, INS Sujata, ICGS Sarathi and INS Shardul are undertaking Humanitarian Assistance Disaster Relief in coordination with local authorities and the High Commission of India, Maputo. 
Last Updated : Mar 24, 2019, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.