नई दिल्ली: मोजाम्बिक में आए खतरनाक चक्रवात में फंसे लोगों को निकालने काकार्य जारी है. इस दौरान भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सहायता 2019 के तहत 192 लोगों को बचाया. इतना ही नहीं लगभग 1381 लोगों को भारतीय नौसेना के चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई.
भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर चेतक ने मोजाम्बिक के आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा पीड़ितों तक सहायता पहुंचाई. आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री जैसे भोजन और पानी के पैकेट लोगों तक पहुंचाए गए.
पढ़ें:मोजाम्बिक में तूफान से एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
भारतीय नौसेना के जहाज राहत शिविरों में ताजा पानी भी उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके अलावा सामुदायिक आपदाग्रस्त क्षेत्र में मलबे को साफ करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने जैसे कई अन्य कार्य भी भारतीय नौसेना कर रही है.
बता दें, बंदरगाह क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 700 व्यक्तियों को खाद्य आपूर्ति भी प्रदान की गई. मोजाम्बिक में बरसे कहर के बाद भारत सरकार ने तीन भारतीय नौसैनिक जहाजों को बीरा के बंदरगाह शहर में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तीन भारतीय जहाज, INS सुजाता, ICGS सारथी और INS शार्दूल स्थानीय अधिकारियों और भारत उच्चायोग मापुटो (Maputo) के साथ समन्वय में मानवीय सहायता आपदा राहत कार्य कर रहे हैं.