ETV Bharat / international

इथोपिया विमान हादसा: पायलट की आवाज थर्रा रही थी, फिर हो गया हादसा - बोइंग विमान हादसा

बोइंग विमान हादसे से पहले पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कॉल किया था, उसकी आवाज थर्रा रही थी. उसके तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 5:06 PM IST

अदीस अबाबा: बोइंग विमान हादसे के बाद से चल रही जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. पता चला है कि इथियोपियन एयरलाइंस के पायलट ने विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही घबराई हुई आवाज में एक फोन कॉल किया था.

द न्यू यॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि पायलट ने हादसे के पहले एयरपोर्ट स्टाफ को संपर्क किया था.

उन्होंने बताया कि बोइंग विमान के टेक ऑफ के महज कुछ ही देर बाद पायलट ने एयरपोर्ट पर संपर्क किया और घबराई हुई आवाज में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुरोध किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई यातायात संचार की समीक्षा करने वाले व्यक्ति ने देखा कि विमान सैकड़ों फीट ऊपर आसमान में लड़खड़ाने लगा और अपना नियंत्रण खो रहा था.

पढ़ेंः मसूद अजहर पर चीन लगा सकता है अडंगा, मिले संकेत

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि पायलट को वापस जाने की अनुमति दी गई थी. लेकिन विमान अदीस अबाबा के बाहर मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 157 लोग मारे गए.

फ्रांसीसी अधिकारियों के पास अब विश्लेषण के लिए विमान के उड़ान डेटा और वॉयस रिकार्डर है. समीक्षा के प्रभारी एजेंसी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि डेटा को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है या नहीं. इथियोपिया में अधिकारियों ने अवशेषों की पहचान करने में सहायता के लिए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से डीएनए सैम्पल लेने शुरू किए.

इसके अलावा बोइंग विमान हादसे के कारण की जांच पेरिस में शुरू हो गई है. एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘फ्रांसीसी सुरक्षा जांच (बीईए) के साथ मिलकर विमान हादसे की जांच के लिए दुर्घटना जांच ब्यूरो के मुख्य जांचकर्ता के नेतृत्व में इथियोपिया का प्रतिनिधिमंडल पेरिस पहुंच गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.’

साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मियों को बोइंग 737 मैक्स 8 से यात्रा न करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया था जिससे इसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. बीते पांच महीनों में मैक्स 8 विमान से जुड़ा यह दूसरा हादसा है.

गौरतलब है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों ने बोइंग के 737 MAX विमान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. लेकिन अमेरिका ने अभी इस पर रोक नहीं लगाई है, इसको लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना भी की जा रही है.

अदीस अबाबा: बोइंग विमान हादसे के बाद से चल रही जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. पता चला है कि इथियोपियन एयरलाइंस के पायलट ने विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही घबराई हुई आवाज में एक फोन कॉल किया था.

द न्यू यॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि पायलट ने हादसे के पहले एयरपोर्ट स्टाफ को संपर्क किया था.

उन्होंने बताया कि बोइंग विमान के टेक ऑफ के महज कुछ ही देर बाद पायलट ने एयरपोर्ट पर संपर्क किया और घबराई हुई आवाज में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुरोध किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई यातायात संचार की समीक्षा करने वाले व्यक्ति ने देखा कि विमान सैकड़ों फीट ऊपर आसमान में लड़खड़ाने लगा और अपना नियंत्रण खो रहा था.

पढ़ेंः मसूद अजहर पर चीन लगा सकता है अडंगा, मिले संकेत

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि पायलट को वापस जाने की अनुमति दी गई थी. लेकिन विमान अदीस अबाबा के बाहर मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 157 लोग मारे गए.

फ्रांसीसी अधिकारियों के पास अब विश्लेषण के लिए विमान के उड़ान डेटा और वॉयस रिकार्डर है. समीक्षा के प्रभारी एजेंसी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि डेटा को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है या नहीं. इथियोपिया में अधिकारियों ने अवशेषों की पहचान करने में सहायता के लिए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से डीएनए सैम्पल लेने शुरू किए.

इसके अलावा बोइंग विमान हादसे के कारण की जांच पेरिस में शुरू हो गई है. एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘फ्रांसीसी सुरक्षा जांच (बीईए) के साथ मिलकर विमान हादसे की जांच के लिए दुर्घटना जांच ब्यूरो के मुख्य जांचकर्ता के नेतृत्व में इथियोपिया का प्रतिनिधिमंडल पेरिस पहुंच गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.’

साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मियों को बोइंग 737 मैक्स 8 से यात्रा न करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया था जिससे इसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. बीते पांच महीनों में मैक्स 8 विमान से जुड़ा यह दूसरा हादसा है.

गौरतलब है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों ने बोइंग के 737 MAX विमान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. लेकिन अमेरिका ने अभी इस पर रोक नहीं लगाई है, इसको लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना भी की जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ADDISABABA FES35
ETHIOPIA-CRASH-PILOT
Pilot quickly called in Ethiopia plane emergency: NYT report
          Addis Ababa, Mar 15 (AP) The pilot of the Ethiopian Airlines plane that crashed requested permission "in a panicky voice" to return to the airport shortly after takeoff, The New York Times reported Friday.
          The report cited "a person who reviewed air traffic communications" from Sunday's flight saying controllers noticed the plane was moving up and down by hundreds of feet, with its speed appearing unusually fast.
          An airline spokesman has said the pilot was given permission to return. But the plane crashed minutes later outside Addis Ababa, killing all 157 on board.
          French authorities now have the plane's flight data and voice recorders for analysis. The agency in charge of the review said it was unclear whether the data could be retrieved.
          In Ethiopia, officials started taking DNA samples from victims' family members to assist in identifying remains.
          Countries including the United States have grounded the Boeing 737 Max 8 as the US-based company faces the challenge of proving the jets are safe to fly amid suspicions that faulty software might have contributed to two crashes that killed 346 people in less than six months.
          The decision to send the flight recorders to France was seen as a rebuke to the United States, which held out longer than most other countries in grounding the jets.
          The US National Transportation Safety Board sent three investigators to help French authorities.
          Boeing executives announced that they had paused delivery of the Max, although the company planned to continue building the jets while it weighs the effect of the grounding on production.
          The US Federal Aviation Administration grounded the planes Wednesday, saying regulators had new satellite evidence that showed the movements of Ethiopian Airlines Flight 302 were similar to those of Lion Air Flight 610. That flight crashed into the Java Sea off Indonesia in October, killing 189 people.
          The Max jets are likely to be idle for weeks while Boeing tries to assure regulators around the world that the planes are safe. At a minimum, aviation experts say, the plane maker will need to finish updating software that might have played a role in the Lion Air crash.
          Boeing said it supports the grounding of its planes as a precautionary step, while reiterating its "full confidence" in the safety of the 737 Max. Engineers are making changes to the system designed to prevent an aerodynamic stall if sensors detect that the jet's nose is pointed too high and its speed is too slow.
          Satellite-based data showed that both the Ethiopian Airlines and Lion Air planes flew with erratic altitude changes that could indicate the pilots struggled to control the aircraft. Both crews tried to return to the airport.
          How long the planes stay grounded depends largely on what investigators find on the cockpit voice and flight data recorders, said Peter Goelz, a former managing director for the NTSB.
          The Max is the latest upgrade to the Boeing 737s. Because its engines were larger and heavier, they were placed higher and farther forward on the wings. That created concern that the plane might be slightly more prone to an aerodynamic stall if not flown properly, so Boeing developed software to prevent that.
          Investigators looking into the Indonesian crash are examining whether the software automatically pushed the plane's nose down repeatedly, and whether the Lion Air pilots knew how to solve that problem by throwing toggle switches and canceling the automated nose-down commands.
          Ethiopian Airlines says its pilots received special training on how to deal with the Max's anti-stall software.
          At the crash scene in Hejere, about 50 kilometres from Addis Ababa, searchers continued to pick through the debris. Blue plastic sheeting covered the wreckage of the plane.
          Anxious family members who had begun giving DNA samples waited for news on when identifications of remains would begin, and whether they would have anything to bury.
          "We are not told what they have found so far," Faysal Hussein, whose cousin was killed, told The Associated Press.
          "We are sitting here like forever. We were taken to the crash site on Wednesday but not allowed to get a closer look. And then yesterday Ethiopian Airlines officials called us to a meeting but they don't have anything to say. This is frustrating." (AP)
SMJ
SMJ
03151549
NNNN
Last Updated : Mar 15, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.