किंशासा (कांगो): कांगो के उत्तर-पश्चिम में मोंगाला प्रांत में इस सप्ताह कांगो नदी में नौका दुर्घटना में 100 लोगों की मौत हो गई या वे लापता हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
स्थानीय अधिकारियों और हादसे में जीवित बचे लोगों के मुताबिक यह घटना मोंगाला प्रांत के बुंबा शहर के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई. मोंगाला प्रांत के परिवहन और संचार मंत्री मिसिसो ने बताया कि 61 शव निकाल लिए गए हैं.
मिसिसो ने बताया कि अब भी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि 30 लोगों को बचा लिया गया.
पीटीआई-भाषा