अबुजा : उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो में नाइजीरियाई सेना के साथ मुठभेड़ में कम से कम 19 बोको हरम के आतंकी मारे गए. बुधवार को सुरक्षा सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
बोको हरम से संबंधित पांच छोटे तोप को भी मंगलवार को बोर्नो के काला बैज के रण में गोलाबारी के दौरान नष्ट कर दिया गया. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
एक सैन्य सूत्र ने अनुसार आठ छोटे तोप को चलाने वाले बोको हरम के आतंकी ने पहले रण शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमला करने का प्रयास किया था.
इस हमले को सैनिकों ने तुरंत नाकाम कर दिया. सूत्र ने कहा, सेना के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमला शुरू किया गया, जिसके बाद वह घटनास्थल से भाग गए.