लागोस (नाइजीरिया) : नाईजीरिया के उत्तर पश्चिम हिस्से में बंदूकधारियों ने स्कूल से घर जा रहे नौ विद्यार्थियों को अगवा कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता इसाह गाम्बो ने बृहस्पतिवार को बताया कि काटसिना प्रांत में इस सप्ताह के प्रारंभ में इन बच्चों का अपरहण किया गया.
हसन मुआविया ना्मक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हथियारबंद डाकू इन बच्चों को मोटरसाइकिल से समीप के जंगली क्षेत्र में ले गये. दो दिन पहले ही पड़ोस के एक प्रांत में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के अपहरण की घटना घटी थी.
अपहरण की नयी घटना से नाईजीरिया सुरक्षा एजेंसियों की अफ्रीका के इस सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता को लेकर चिंता पैदा हो गयी है जहां सशस्त्र समूह दूरदराज के क्षेत्रों में अक्सर हमला करते हैं.
पढ़ें :- पाकिस्तान ने राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले को शीघ्र सुलझा लेने का वादा किया
काटसिना में अपहरण की घटा उसी दिन हुई जिस दिन प्रांतीन गवर्नर अमिनू बेल्लो मासरी ने लोगों से आपराधिक तत्वों के हमले से बचने के लिए बंदूक खरीदने की अपील की जबकि प्रांत एवं देश में निजी बंदूक बिरले ही उपयोग में लायी जाती है.
(एपी)