ETV Bharat / international

नैरोबी : इमारत ढहने से कई लोग मलबे में फंसे, कई लोगों को बचाया गया - ढही इमारत

केन्या की राजधानी नैरोबी में एक इमारत ढह गई. जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सेना द्वारा चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य में एक युवक को जिंदा निकाला गया. हालांकि केन्या में इमारतों के ढहने की घटनाएं अक्सर सुनने में आती रहती हैं.

ETV BHARAT
नैरोबी में ढही इमारत
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 7:41 PM IST

नैरोबी : केन्या की राजधानी में शुक्रवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया तो लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. उसके बाद एक मृत व्यक्ति का शव निकाला गया जो की कंबल से पूरी तरह ढका था.

नैरोबी में इमारत ढहने से कई लोग फंसे

नैरोबी के काउंटी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सेना के पहुंचने के पहले ही वहां के लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों को अपने हाथ से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां पहुंची सेना राहत और बचाव कार्य का जिम्मा सम्भाल लिया.

राहत और बचाव कार्य देखने के आसपास की बिल्डिंग से सैकड़ों लोग जमा हो गए.

नैरोबी में इमारत ढहने की सूचना आए दिन मिलती रहती है. क्योंकि यहां पर घरों की बहुत ज्यादा डिमांड है और यहां पर डेवेलपर्स द्वारा सुरक्षा मानदंडों को दरकिनार कर के काम किया जा रहा है.

2015 में केन्या में आठ इमारतों के ढहने और 15 लोगों के मारे जाने के बाद, राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने सभी देश की इमारतों का ऑडिट करने का आदेश दिया था. जिसमें इमारतों के सुरक्षा मामदंडों की जांच करने की बात कही है.

इस दौरान राष्ट्रीय निर्माण प्राधिकरण ने पाया कि नैरोबी में 58% इमारतें निवास के लिए अयोग्य थीं.

नैरोबी : केन्या की राजधानी में शुक्रवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया तो लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. उसके बाद एक मृत व्यक्ति का शव निकाला गया जो की कंबल से पूरी तरह ढका था.

नैरोबी में इमारत ढहने से कई लोग फंसे

नैरोबी के काउंटी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सेना के पहुंचने के पहले ही वहां के लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों को अपने हाथ से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां पहुंची सेना राहत और बचाव कार्य का जिम्मा सम्भाल लिया.

राहत और बचाव कार्य देखने के आसपास की बिल्डिंग से सैकड़ों लोग जमा हो गए.

नैरोबी में इमारत ढहने की सूचना आए दिन मिलती रहती है. क्योंकि यहां पर घरों की बहुत ज्यादा डिमांड है और यहां पर डेवेलपर्स द्वारा सुरक्षा मानदंडों को दरकिनार कर के काम किया जा रहा है.

2015 में केन्या में आठ इमारतों के ढहने और 15 लोगों के मारे जाने के बाद, राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने सभी देश की इमारतों का ऑडिट करने का आदेश दिया था. जिसमें इमारतों के सुरक्षा मामदंडों की जांच करने की बात कही है.

इस दौरान राष्ट्रीय निर्माण प्राधिकरण ने पाया कि नैरोबी में 58% इमारतें निवास के लिए अयोग्य थीं.

Intro:Body:

STORYLINE:



A six-story building collapsed in Kenya's capital on Friday, officials said, with people feared to be trapped in the debris.



Associated Press video showed people cheering as one dust-covered person was carried away on a stretcher, one arm outstretched. Shortly afterward the crowd hushed as another person was carried away but covered completely by a blanket. Later another two people were carried away, one with their head uncovered and the other completely shrouded.



Nairobi county police chief Philip Ndolo said at least 10 people had been rescued by residents of Tassia estate using their bare hands. Military personnel arrived to assist with the search and rescue operation.



It was not immediately clear what caused the morning collapse.



Hundreds of people gathered to watch from nearby buildings as emergency responders prodded at the pancaked concrete structure. Medical workers set up an impromptu center in tin-roofed stalls nearby while a line of ambulances waited. One covered body was seen there on the ground.



Building collapses are common in Nairobi, where housing is in high demand and unscrupulous developers often bypass regulations.



After eight buildings collapsed and killed 15 people in Kenya in 2015, President Uhuru Kenyatta ordered an audit of all the country’s buildings to see if they were up to code. The National Construction Authority found that 58% of buildings in Nairobi were unfit for habitation.


Conclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.