मैदुगुड़ी : नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कतसिना में शनिवार रात को बंदूकधारियों ने 84 और विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया, लेकिन जल्द ही सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों से मुठभेड़ कर उन्हें छुड़ा लिया .पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों का अपहरण करने की यह असफल कोशिश 11 दिसंबर को इसी इलाके से अपहृत 344 विद्यार्थियों को छोड़ने के महज कुछ ही दिन बाद हुई है, जो उत्तरी नाइजीरिया में असुरक्षित हालात को रेखांकित करता है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को डुनडुमे में अपहरण की यह घटना हुई, जो कंकारा से 64 किलोमीटर दूर है. जहां पर स्कूली बच्चों का पूर्व में अपहरण हुआ था.
कतसिना राज्य के पुलिस प्रवक्ता गाम्बो इसा ने रविवार को तड़के बताया कि स्कूली बच्चों का अपहरण करने से पहले अपहरणकर्ता उत्सव मनाने घर जा रहे चार लोगों का भी अपहरण कर चुके थे और गायों की चोरी भी की थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय समुदाय के स्वरक्षा समूह ने इन बच्चों को डकैतों के साथ हुई गोलीबारी के बाद बचा लिया.
पढ़ें - सोमालिया में आत्मघाती हमले में 15 लोग मारे गए
इसा ने बयान में कहा, 'टीम डकैतों को भगाने और उनके कब्जे से 84 अपहृत बच्चों और चोरी की गई 12 गायों को छुड़ाने में कामयाब हुई है.'
उन्होंने कहा, 'तलाशी दल घायल डकैतों को पकड़ने या मारे गए अपराधियों के शवों को तलाशने के लिए पूरे इलाके की छानबीन कर रहा है.'