ETV Bharat / international

बुर्किना फासो में सोने की खान के पास भीषण हादसे, 59 लोगों की मौत - 59 died in burkina faso

दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो(burkina faso blast) में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट हुआ. हादसे करीब 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए. कहा जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ.

burkina faso blast
बुर्किना फासो विस्फोट
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:17 AM IST

औगाडोउगोउ: दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट(blast in burkina faso) हुआ. हादसे करीब 59 लोगों(59 died in burkina faso) की मौत हो गई और 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय अधिकारियों ने गबोम्ब्लोरा गांव में विस्फोट के बाद, हादसे की चपेट में आए हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी. कहा जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें-रूस से तनाव के बीच यूक्रेन में शक्तिशाली विस्फोट,गैस पाइपलाइन में लगी आग

विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने कहा, मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे. वह भयावह था. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था जिसके बाद और भी कई विस्फोट हुए.

(पीटीआई-भाषा)

औगाडोउगोउ: दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट(blast in burkina faso) हुआ. हादसे करीब 59 लोगों(59 died in burkina faso) की मौत हो गई और 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय अधिकारियों ने गबोम्ब्लोरा गांव में विस्फोट के बाद, हादसे की चपेट में आए हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी. कहा जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें-रूस से तनाव के बीच यूक्रेन में शक्तिशाली विस्फोट,गैस पाइपलाइन में लगी आग

विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने कहा, मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे. वह भयावह था. उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था जिसके बाद और भी कई विस्फोट हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.