नियामे: नाइजर में जून के बाद से बाढ़ में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से तकरीबन एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
दरअसल दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार नाइजर में बहुत प्रतिकूल मौसम रहता है, लेकिन लंबे समय के बाद राजधानी और उत्तर के मरुस्थल वाला इलाका इस वर्ष बारिश से प्रभावित हुआ है.
नाइजर सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बाढ़ की वजह से 57 लोगों की मौत हो गयी और करीब एक लाख तीस हजार लोग प्रभावित हुए.
पढ़ें- बोको हराम ने नाइजर में सात ग्रामीणों की ली जान
वहीं बाढ़ के कारण 12000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 850 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गयी है, जबकि 2000 हेक्टेयर से अधिक की फसल भी बर्बाद हो गयी है.
गौरतलब है की बाढ़ का असर इस वर्ष दक्षिण-पूर्वी मराडी और दक्षिण-मध्य जिंडर क्षेत्र में सबसे ज्यादा रहा है. इन इलाकों में 65000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है.