ETV Bharat / international

तंजानिया के गिरजाघर में मची भगदड़ 20 की मौत, कई घायल

तंजानिया के गिरजाघर में हुए भगदड़ के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:34 PM IST

नैरोबी : तंजानिया में एक गिरजाघर में खुले में हो रही प्रर्थना के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मोशी शहर के जिला आयुक्त किप्पी वारिओबिया ने कहा, 20 लोग की मौत हो गई है. घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

बता दें कि यह त्रासदी तब हुई जब शनिवार को प्रार्थना करने वालों की भीड़ लोकप्रिय उपदेशक, बोनिफेस मेगम्पोसा के नेतृत्व में एक प्रार्थना समारोह में भाग ले रही थी, जो कि अरिज और शाइन मंत्रालय तंजानिया के प्रमुख थे.

पढ़ें : अल्जीरिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 46 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब मेगम्पोसा ने अपने आप को देवदूत बताया कर जमीन पर पवित्र तेल डाला तो लोग उसे छूने के कोशिश करने लगे.

नैरोबी : तंजानिया में एक गिरजाघर में खुले में हो रही प्रर्थना के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मोशी शहर के जिला आयुक्त किप्पी वारिओबिया ने कहा, 20 लोग की मौत हो गई है. घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

बता दें कि यह त्रासदी तब हुई जब शनिवार को प्रार्थना करने वालों की भीड़ लोकप्रिय उपदेशक, बोनिफेस मेगम्पोसा के नेतृत्व में एक प्रार्थना समारोह में भाग ले रही थी, जो कि अरिज और शाइन मंत्रालय तंजानिया के प्रमुख थे.

पढ़ें : अल्जीरिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 46 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब मेगम्पोसा ने अपने आप को देवदूत बताया कर जमीन पर पवित्र तेल डाला तो लोग उसे छूने के कोशिश करने लगे.

ZCZC
PRI GEN INT
.NAIROBI FGN18
TANZANIA-LD STAMPEDE
Twenty killed in Tanzanian church stampede: official
         Nairobi, Feb 2 (AFP) At least 20 people in Tanzania were trampled to death at an open-air evangelical Christian church service in the north of the country, officials said on Sunday.
         Government official Kippi Warioba, District Commissioner in the northern town of Moshi, said he feared the number of dead could still rise from the accident, which took place on Saturday afternoon.
         "So far, 20 people have died, but the death toll could increase as there were also wounded," Warioba told AFP.
         The tragedy happened when a crowd of worshippers was attending a prayer ceremony on Saturday led by the popular preacher, Boniface Mwamposa, who heads the Arise and Shine Ministry Tanzania.
         The stampede occurred when Mwamposa, who calls himself the "Apostle", poured what he said was holy oil on the ground and the crowd surged toward to touch it in the hope of being cured of sickness, witnesses said.
         "The Apostle Boniface Mwamposa poured sacred anointing oil on the ground," one witness, Jennifer Temu, told AFP.
         "Dozens of people immediately fell being jostled and trampled, and some died. We have counted 20 people killed -- but there are also wounded." "It was horrible, people trampled on mercilessly, jostling each other with elbows," said another witness, Peter Kilewo.
         "It was like the preacher had thrown bundles of dollars about... and there were all these deaths!" (AFP)
RS
02021313
NNNN
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.