नैरोबी : तंजानिया में दिवंगत राष्ट्रपति जॉन मागुफुली के पार्थिव शरीर के दर्शन के दौरान भगदड़ मचने से 45 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान और अपनी नेतृत्व शैली को लेकर मागुफुली लोगों के एक तबके के बीच काफी लोकप्रिय थे. हालांकि विपक्षी नेताओं ने उनकी नीतियों और कोरोना वायरस महामारी को लेकर उनके रुख की आलोचना की थी.
उनका पार्थिव शरीर दार एस सलाम में एक स्टेडियम में रखा गया था. शहर के पुलिस प्रमुख लजारो मम्बोसा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को देखने के लिए कुछ लोग एक दीवार पर चढ़ गए जो ढह गई. इससे वहां भगदड़ मच गयी और इसमें लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें :- तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली का 61 वर्ष की आयु में निधन
सरकार के अनुसार हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण मागुफुली का निधन हो गया. हालांकि विपक्षी नेताओं का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर पैदा हुयी जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हुई.