कम्पाला : युगांडा में पांच वाहनों की टक्कर से हुए भीषण हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई. रेडक्रॉस ने यह जानकारी दी. युगांडा में मंगलवार रात पश्चिमी क्षेत्र के एक जिले में यह घटना हुई. पुलिस ने बुधवार को एक बयान में बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि 33 गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.
रेड क्रॉस ने बताया कि उसकी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम सेना और पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर काम कर रही है. स्थानीय डेली मॉनिटर समाचार पत्र ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों समेत एक पलटे ट्रक की तस्वीरें प्रकाशित की है. खबर में बताया गया कि यात्रियों और एक ताबूत को लेकर जा रहा एक ट्रक एक अन्य वाहन से टकरा गया. यह घटना सड़क के उस हिस्से में हुई जहां मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान अन्य मोटरसाइकिल सवार भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें-पड़ोसी देशों पर 'धौंस जमाने' के चीनी रवैये से अमेरिका चिंतित : ह्वाइट हाउस
इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं प्राय: होती हैं. यहां सड़कें संकरी है और इसमें गड्ढे बने हुए हैं. वहीं पुलिस इन दुर्घटनाओं के पीछे तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को जिम्मेदार बताती है.