जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले मंडला मसेको अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी नागरिक बनने ही वाले थे, कि उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. 30 साल के मसेको की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई है.
बता दें, मंडला मसेको ऐसे पहले अश्वेत अफ्रीकी थे जिनको अंतरिक्ष में जाने का मौका मिला था. इससे पहले किसी भी अफ्रीकन का अंतरिक्ष में जाने के लिए सेलेक्शन नहीं हो पाया था.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंडला मसेको के परिवार ने बताया कि उनकी मौत सप्ताहांत में प्रिटोरिया में हुई है.
पढ़ें: जर्मनी में मिला 500 किलो का बम, निष्क्रिय करने से पहले हटाए गए हजारों लोग
उन्होंने बताया कि नेलसन मंडेला मसेको के रोल मोडल थे. उनके लिये मसेको ने कहा था, 'मंडेला ने पहला अश्वेत राष्ट्रपति बनकर मिसाल पेश की थी, जो कि मेरे लिये एक प्रेरणा है.'
मंडला एक अंशकालिक डीजे के तौर पर भी काम करते थे. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीकन एयर फोर्स में कैंडिडेट ऑफिसर भी थे. उनका निक नाम एफ्रोनट रखा गया था. ये नाम उनको उस समय दिया गया था जब उन्होंने अमेरिका स्थित अंतरिक्ष अकादमी की ओर से आयोजित 64 मील की दूरी की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वहां से उतरने के बाद उनको ये नाम दिया गया था.