त्रिपोली: दक्षिण लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों को निशाना बना कर हमला किया. इस हमले में करीब नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.
शहर के मेयर हामिद अल खयाली ने बताया कि आईएस आतंकवादियों को आपराधिक समूहों और भाड़े के लोगों का समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने शहर के दक्षिण में सेभा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया.इस शहर पर हफ्तार के बलों का कब्जा है.
आईएस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है. आईएस ने कहा है कि उसने हफ्तार के लड़ाकों पर हमला किया और उनके ठिकानों में बंद कैदियों को मुक्त करा लिया है.
सेना पर हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है जो कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार का विरोध करता है.
पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया
आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लीबियन नेशनल आर्मी और आईएस के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 270 से अधिक लोग मारे गए हैं, और लगभग 1,300 घायल हुए हैं. इसके अलावा करीब 30,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.