अदीस अबाबा: इथियोपिया में सोमवार को हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए उत्सुक दिखाई दिये और प्रधानमंत्री अबी अहमद के लिए यह सबसे बड़ी चुनावी परीक्षा है. देश में हो रहा चुनाव वर्ष 2018 में सत्ता में आए अबी के सुधार अभियान का मुख्य बिन्दु है जहां दशकों तक तानाशाहों का शासन रहा. सत्ता में आने के एक साल बाद ही अबी को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला.
अबी अहमद ने इसे 'स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव' का पहला प्रयास करार दिया.
राजधानी अदीस अबाबा के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं. अफ्रीका के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले देश में हो रहे चुनाव में तीन करोड़ 70 मतदाताओं के वोट डालने की उम्मीद है और यह प्रधानमंत्री के लिए सबसे बड़ी चुनावी परीक्षा है.
एपी