जोहान्सबर्ग : अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 8,00,000 के पार चला गया है. अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने यह जानकारी दी.
54 देशों वाले इस महाद्वीप में कुल संक्रमित मरीजों में आधे दक्षिण अफ्रीका में पाए गए थे लेकिन अब यह संक्रमण केन्या जैसे देशों में फैल रहा है, जहां 16,000 से अधिक मामले पाए गए हैं.
अफ्रीका में संक्रमण का पहला मामला 14 फरवरी को सामने आया था.
गौरतलब है कि दुनिया के अन्य स्थानों की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण अफ्रीकी महाद्वीप में काफी देर से पहुंचा लेकिन किसी भी अन्य क्षेत्र के मुकाबले अफ्रीका में स्वास्थ्य देखभाल संसाधन बेहद सीमित हैं और व्यवस्था कमजोर है, जिससे यहां महामारी को लेकर भय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : दुनियाभर में 6.41 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
अफ्रीकी देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद कमजोर है और विशेषज्ञों का कहना है कि कई हिस्सों में संक्रमण को लंबे समय तक नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है. अफ्रीका में फिलहाल 8,10,008 मामले सामने आए हैं.