वाशिंगटन : दुनियाभर मेें कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या एक लाख 14 हजार 208 हो गई और कोविड-19 मरीजों की संख्या 18 लाख 52 हजार 652 पर पहुंच गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक चार लाख 23 हजार 400 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 22 हजार 115 हो गई है. दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है. अमेरिका में अब तक 5,60,433 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं.
पिछले साल दिसंबर में चीन में उत्पन्न हुए घातक कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है.
ब्रिटेन में 10 हजार से ज्यादा मौतें
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,600 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. रविवार को आस्पतालों में कुल 657 लोगों की मौत हुई. रविवार सुबह तक ब्रिटेने में कुल 84,279 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
इटली में तीन हफ्तों में सबसे कम मौतें
इटली में पिछले 24 घंटे में 431 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा पिछले तीन हफ्तों में सबसे कम है. देश में मृतकों की कुल संख्या 19,899 हो गई है. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 156,363 है.
स्पेन में 17 हजार से ज्यादा मौतें
संक्रमितों की संख्या के मामले में स्पेना विश्व में दूसरे नंबर पर है. वहां 166,363 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में हुईं हैं. इस देश में कुल 17,209 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.
चीन से आए 108 नए केस
चीन से ही कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला था. चीन में 108 नए केस आए हैं. इससे संक्रमितों की कुल संख्या 82,160 हो गई है. वहीं दो और लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,341 हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहा संक्रमण
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से संक्रमण के 145 नए केस सामने आए, इससे संक्रमितों की कुल संख्या 2173 हो गई. देश में मृतकों की संख्या 25 है.
ईरान में 70 हजार से ज्यादा संक्रमित
मध्य पूर्वी देश ईरान दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक है. ईरान में कोरोना वायरस से 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. बता दें कि देश में 4000 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
इजरायल में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार
इजरायल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 11,145 हो गई है. संक्रमण के कारण देश में अब तक 103 लोगों की मौत हुई है. देश में 267 नए केस सामने आने के बाद संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई. बता दें कि देश में 1627 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.