किंशासा: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के शहर गोमा में इबोला के पहले मामले की पुष्टि हुई है. पिछले साल देश के पूर्वी भाग में फैले इस बीमारी के बाद इससे प्रभावित होने वाला यह सबसे बड़ा शहर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि रविवार तड़के एक बीमार व्यक्ति बुटेम्बो से एक बस से 18 यात्रियों और चालक के साथ गोमा आया था.
मंत्रालय ने बताया कि व्यक्ति की जांच की गई जिसमें उसे इबोला होने की पुष्टि हुई. इबोला से प्रभावित होने वाला बुटेम्बो मुख्य शहर है. ऐसा बताया गया है कि इस बीमारी का पहला लक्षण नौ जुलाई को दिखा था और उसके बाद उसने यह यात्रा की है.
पढे़ं: डीआर कांगो में इबोला से हजार से ज्यादा लोगों की मौत
हालांकि, मंत्रालय ने यह कहा है कि बीमार व्यक्ति और बस के यात्रियों की पहचान की वजह से गोमा में इस बीमारी के फैलना का खतर कम है. उन्होंने बताया कि यात्रियों और बस चालक को सोमवार को टीका लगाया जाएगा.
मंत्रालय ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में इस बीमारी के फैलने के बाद से अब तक 1,655 लोगों की मौत हो चुकी है और 694 को ठीक किया गया है.