टुनिस : ट्यूनीशिया में एक भीषण सड़क हादसे में 22 सैलानियों की मौत हो गई. यह घटना देश के उत्तरी भाग में हुई, जहां सैलानियों से भरी बस खड्ड में गिर गई.
ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय के हवाले मीडिया ने जानकारी दी कि हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं.
पढ़ें-कनाडा में प्लेन क्रैश, सात लोगों की मौत
मंत्रालय ने जानकारी दी कि हादसा तब हुआ जब बस राजधानी टुनिस से Ain Snoussi जा रही थी. गृह मंत्रालय ने बताया कि बस में कुल 43 लोग सवार थे.
मंत्रालय ने कहा कि वाहन लोहे के एक अवरोधक से टकराने के बाद खाई में गिर गया. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है.