ETV Bharat / international

बोको हराम के हमले में मारे गए आठ नाइजीरियाई

बोकोहराम के आतंकवादी आए दिन किसानों पर हमले करते हैं. एक बार फिर नाइजीरिया में आतंकियों ने एक गांव पर हमला किया, इसमें आठ लोग मारे गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

बोकोहराम के हमले में आठ नाइजीरियाई मारे गए
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:38 AM IST

कानो: पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के आतंकवादियों ने किसानों के साथ-साथ एक गांव पर हमला किया. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर ले गए. स्थानीय लोगों और मिलिशिया के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार की शाम बोर्नो प्रांत की राजधानी मायदूगुरी से 15 किलोमीटर दूर बालुम्री गांव पर हमला किया और चार पुरुषों के सिर धड़ से अलग कर दिए. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए.

बोको हराम विरोधी मिलिशिया के सदस्यों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को शहर के उपनगर गिदान वाया में एक खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों के सिर धड़ से अलग कर दिए.

पढ़ें: नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम पर 60 लोगों की हत्या का शक

वहीं बालुम्री गांव के एक निवासी ने बताया कि आतंकवादी शुक्रवार देर शाम हमला करने के लिए पैदल आए थे. उन्होंने बताया, 'उन्होंने हमारे चार लोगों के सिर धड़ से अलग कर दिए और दो को साथ ले गए. आतंकवादी हमारे खाद्य पदार्थ भी साथ ले गए.'

शनिवार को किसानों पर हुए हमले के बारे में मायदूगुरी मिलिशिया नेता बाबूकुरा कोलो ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों को मौत के घाट उतार दिया.

उन्होंने बताया, 'किसानों के शव के पास ही उनके सिर मिले हैं. शवों को दोपहर में शहर लाया गया.' गौरतलब है कि बोको हराम आतंकवादी आए दिन किसानों, चरवाहों और लकड़हारों पर हमले करते हैं. उनका मानना है कि ये लोग सैनिकों को उनके बारे में सूचनाएं देते हैं.

कानो: पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोको हराम के आतंकवादियों ने किसानों के साथ-साथ एक गांव पर हमला किया. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर ले गए. स्थानीय लोगों और मिलिशिया के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार की शाम बोर्नो प्रांत की राजधानी मायदूगुरी से 15 किलोमीटर दूर बालुम्री गांव पर हमला किया और चार पुरुषों के सिर धड़ से अलग कर दिए. इसके अलावा आतंकवादी दो लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए.

बोको हराम विरोधी मिलिशिया के सदस्यों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार को शहर के उपनगर गिदान वाया में एक खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों के सिर धड़ से अलग कर दिए.

पढ़ें: नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम पर 60 लोगों की हत्या का शक

वहीं बालुम्री गांव के एक निवासी ने बताया कि आतंकवादी शुक्रवार देर शाम हमला करने के लिए पैदल आए थे. उन्होंने बताया, 'उन्होंने हमारे चार लोगों के सिर धड़ से अलग कर दिए और दो को साथ ले गए. आतंकवादी हमारे खाद्य पदार्थ भी साथ ले गए.'

शनिवार को किसानों पर हुए हमले के बारे में मायदूगुरी मिलिशिया नेता बाबूकुरा कोलो ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला किया और चार किसानों को मौत के घाट उतार दिया.

उन्होंने बताया, 'किसानों के शव के पास ही उनके सिर मिले हैं. शवों को दोपहर में शहर लाया गया.' गौरतलब है कि बोको हराम आतंकवादी आए दिन किसानों, चरवाहों और लकड़हारों पर हमले करते हैं. उनका मानना है कि ये लोग सैनिकों को उनके बारे में सूचनाएं देते हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KANO FES2
NIGERIA-UNREST
Boko Haram kills 8 in Nigeria attacks
         Kano, Sep 1 (AFP) Boko Haram jihadists murdered eight people and abducted two others in attacks on farmers and a village in northeast Nigeria, residents and local militia members said Saturday.
         Fighters on Friday evening stormed the village of Balumri, 15 kilometres (10 miles) from state capital Maiduguri, cutting the throats of four male residents and abducting two others, inhabitants said.
         Jihadists on Saturday then beheaded four farmers after attacking them as they worked on their crops in the Gidan Waya suburb of the city, members of an anti-Boko Haram militia said.
         The decade-long insurgency in northeast Nigeria has killed around 35,000 people, displaced some two million, and spilt over into neighbouring countries.
         Boko Haram has been notorious for carrying out brutal attacks on civilians, abducting people, and unleashing suicide bombers on bus stations, mosques and schools.
         Balumri resident Bura Abdiye said the fighters arrived at his village on foot late Friday evening to carry out the attack.
         "They slit the throats of four people and took away two others," he said, adding that the jihadists also looted food.
         In a separate assault on Saturday, Maiduguri militia leader Babakura Kolo told AFP "insurgents seized four famers while working on the farms and decapitated them".
         "The bodies were found with the severed heads lying beside them and brought to the city this afternoon," he said.
         Boko Haram are known to target farmers, loggers and herders, accusing them of passing information to soldiers and vigilantes fighting against them.
         The area around Maiduguri has been repeatedly attacked by jihadists -- despite claims from the Nigerian army that it has crushed the group.
         In an earlier incident on Thursday, fighters also shot dead two Balumri residents as they worked on their farms outside the village, local residents said.
         While Boko Haram tends to hit softer targets, a splinter faction loyal to the Islamic State group has ratcheted up attacks against the military since last year. (AFP)
SOM
SOM
09010141
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.