ETV Bharat / international

अलकायदा ने उत्तर अफ्रीका के लिए चुना नया सरगना

अपने पहले सरगना की मौत के बाद अलकायदा ने उत्तर अफ्रीका के लिए नया सरगनाम चुन लिया है. अलकायदा इन इस्लामिक मगरिब ने कहा कि अबु उबैदा यूसुफ अल अन्नाबी को नया सरगना चुना गया है.

अलकायदा
अलकायदा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:56 PM IST

डकार : आतंकवादी संगठन अलकायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा ने कहा है कि उसने अपना नया सरगना चुन लिया है. इससे पहले उसने अपने पूर्व सरगना की मौत की पुष्टि की है. उसे जून माह में फ्रांस के बलों ने मार गिराया था. यह जानकारी एसआईटीई खुफिया समूह ने दी है.

अमेरिका का यह समूह जिहादियों के स्थलों पर नजर रखता है. उसने शनिवार को एक वीडियो में बताया कि अलकायदा इन इस्लामिक मगरिब (एक्यूआईएम) ने अपने सरगना अब्देलमलिक द्रोउकदेल का शव पहली बार दिखाया है.

एक्यूआईएम ने यह भी कहा कि याजिद मुबारक जिसे अबु उबैदा यूसुफ अल अन्नाबी के नाम से भी जाना जाता है, वह अब नया सरगना है. अलकायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा ने स्विट्जरलैंड की मिशनरी बिएट्रिक स्टॉकले की मौत की भी पुष्टि की है. उन्हें माली के टिंबकटू शहर से जनवरी 2016 में अगवा किया गया था.

पढ़ें- इराक में इस्लामिक स्टेट का हमला, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत

एसआईटीई ने कहा कि संगठन ने उनकी मौत के लिए फ्रांस के योद्धाओं को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने उन्हें छुड़ाने का नाकाम प्रयास किया. एसआईटीई खुफिया समूह की निदेशक रीटा कट्ज ने ट्वीट करके कहा कि नए नेता के तौर पर यूसुफ अल अन्नाबी की नियुक्ति कोई अचरज की बात नही है, क्योंकि संगठन कई वर्षों से अपने प्रचार में उसका जिक्र कर रहा था. वह कई अहम अभियानों में शामिल रहा है.

डकार : आतंकवादी संगठन अलकायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा ने कहा है कि उसने अपना नया सरगना चुन लिया है. इससे पहले उसने अपने पूर्व सरगना की मौत की पुष्टि की है. उसे जून माह में फ्रांस के बलों ने मार गिराया था. यह जानकारी एसआईटीई खुफिया समूह ने दी है.

अमेरिका का यह समूह जिहादियों के स्थलों पर नजर रखता है. उसने शनिवार को एक वीडियो में बताया कि अलकायदा इन इस्लामिक मगरिब (एक्यूआईएम) ने अपने सरगना अब्देलमलिक द्रोउकदेल का शव पहली बार दिखाया है.

एक्यूआईएम ने यह भी कहा कि याजिद मुबारक जिसे अबु उबैदा यूसुफ अल अन्नाबी के नाम से भी जाना जाता है, वह अब नया सरगना है. अलकायदा की उत्तरी अफ्रीकी शाखा ने स्विट्जरलैंड की मिशनरी बिएट्रिक स्टॉकले की मौत की भी पुष्टि की है. उन्हें माली के टिंबकटू शहर से जनवरी 2016 में अगवा किया गया था.

पढ़ें- इराक में इस्लामिक स्टेट का हमला, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत

एसआईटीई ने कहा कि संगठन ने उनकी मौत के लिए फ्रांस के योद्धाओं को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने उन्हें छुड़ाने का नाकाम प्रयास किया. एसआईटीई खुफिया समूह की निदेशक रीटा कट्ज ने ट्वीट करके कहा कि नए नेता के तौर पर यूसुफ अल अन्नाबी की नियुक्ति कोई अचरज की बात नही है, क्योंकि संगठन कई वर्षों से अपने प्रचार में उसका जिक्र कर रहा था. वह कई अहम अभियानों में शामिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.