नैरोबी : इथोपिया में तिग्रे के उत्तर में स्थित तोगोगा गांव (Tigray village of Togoga) में एक व्यस्त बाजार में मंगलवार को एक हवाई हमला ( airstrike) किया गया जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सैनिकों ने घटनास्थल पर चिकित्सा कर्मियों की जाने नहीं दिया.
तिग्रे के स्वास्थ्य ब्यूरो के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा 33 लोग लापता हैं.
यह भी पढ़ें-इथोपिया विमान हादसा: पायलट की आवाज थर्रा रही थी, फिर हो गया हादसा
तोगोगा में हुआ कथित हवाई हमला नवंबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से क्षेत्र में जारी भीषण लड़ाई के बीच हुआ है. इस बीच सेना के एक प्रवक्ता और इथोपिया के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.
हमले में घायल कुछ लोगों का इलाज मेकेले के आयडर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल मरीजों ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि तोगोगा के बाजार पर एक विमान से बम गिराया गया.
(पीटीआई भाषा)