त्रिपोली : लीबिया में दक्षिणी त्रिपोली में एक बिस्कुट फैक्ट्री पर हुए हवाई हमले में सोमवार को कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गयी और 30 घायल हो गये. मृतकों में अधिकतर विदेशी कामगार हैं.
लीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल-हाचेमी ने बताया कि वादी राबी में फैक्ट्री पर हमले में दो लीबियाई और बांग्लादेश, मिस्र तथा नाइजर के नागरिकों की मौत हो गयी.
यह उपनगर फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के बलों द्वारा त्रिपोली स्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) के वफादार लड़ाकों से राजधानी का नियंत्रण हासिल करने के लिए अप्रैल में शुरू किये अभियान का केंद्र रहा है.
पढ़ें : दक्षिण लीबिया में लीबियन नेशनल आर्मी के बलों पर आईएस का हमला, नौ लोगों की मौत
गौरतलब है कि लीबिया में 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के बाद से ही अशांति है.