नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
पहले सुरेंद्र कुमार थे उम्मीदवार
सुरेश बंसल को सपा बसपा गठबंधन द्वारा गाजियाबाद से लोकसभा का उम्मीदवार भी घोषित किया गया है. हालांकि इससे पहले सपा बसपा गठबंधन द्वारा सुरेंद्र कुमार मुन्नी को उम्मीदवार घोषित किया गया था.
काफी समय से चल रही थी जद्दोजहद
पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए गठबंधन में जद्दोजहद चल रही थी. हालांकि गठबंधन ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन इसका पार्टी में अंदरूनी तौर पर विरोध भी हो रहा था.
बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के हस्तक्षेप के बाद पूर्व विधायक सुरेश बंसल को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है.
25 मार्च को कर सकते हैं नामांकन
सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुरेश बंसल ने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेश पर उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की है. पार्टी जो भी निर्णय लेगी वे उसका पालन करेंगे. हालांकि उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन बातों ही बाद में वे इशारा कर गए की 25 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.