मुंबई: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा शो' का चौथा सीजन इन दिनों चल रहा है. देश-विदेश में यह शो काफी लोकप्रिय है. वहीं शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अगले कुछ महीने में शो का प्रसारण अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. शो के होस्ट कपिल शर्मा कुछ समय का ब्रेक लेने वाले हैं. इस दौरान वे अपने परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर जाएंगे. वही शो के निर्माताओं की ओर से शो के मॉडल में भी बदलाव की तैयारी है. शो से कुछ नये-पुराने कलाकारों को जोड़ने और हटने की बातें भी आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इससे पहले भी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने 2021 और 2022 में भी इसी तरह का ब्रेक लिया था. अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए ऑफ एयर होने के बाद, शो कुछ नए कलाकारों के साथ छह महीने के बाद फिर से ऑन एयर हुआ था. वहीं इस दौरान शो दुबारा ऑन एयर होने पर कृष्णा, अभिषेक और चंदन प्रभाकर शो में वापस नहीं लौटे थे. इस पर बाद में कृष्णा ने कहा कि चैनल के साथ उनके कुछ अनुबंध के मुद्दे थे. इस बार कृष्णा और चंदन वापस आएंगे या इसके अलावा कौन-कौन नये लोग जुड़ेंगे. यह तो शो फिर से ऑन एयर होने के बाद पता चलेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
माना जा रहा है कि इस कॉमेडी शो से जुड़े कलाकारों को एक ब्रेक की आवश्यकता है, ताकि एकरसता न आए. वहीं अंतिम शो की तिथि अभी तय नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार टीम के मई में शूट पूरा करने की संभावना है और सीजन का आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होगा.
'द कपिल शर्मा शो', जिसे टीकेएसएस के नाम से भी जाना जाता है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके सेट पर बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. 23 अप्रैल 2016 से प्रसारित यह शो कई उतार चढ़ाव देश चुका है. वर्तमान में शो का चौथा सीजन चल रहा है. अब तक शो के 500 के करीब शो प्रसारित हो चुका है. 90 मिनट का कपिल शर्मा शो शनिवार और रविववार को प्रसारित होता है. शो सलमान खान टेलीविजन और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित है.
ये भी पढ़ें-'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे तेजप्रताप यादव, कहा- ऑफर मिला है तो क्यों नहीं जाएंगे