ETV Bharat / entertainment

Shahnawaz Pradhan passed away : एक्टर शाहनवाज का आज होगा अंतिम संस्कार, मिर्जापुर में 'गुड्डू भैया' के ससुर का प्ले किया था रोल

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:16 AM IST

Shahnawaz Pradhan NO MORE : अभिनेता शाहनवाज प्रधान टीवी शो लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अहम रोल निभा चुके हैं. शुक्रवार की देर रात उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है. आइए एक क्लिक में जानिए कैसा रहा एक्टर शाहनवाज प्रधान के करियर का सफर...

Shahnawaz Pradhan
शाहनवाज प्रधान

नई दिल्ली : वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से फैमस हुए एक्टर शाहनवाज प्रधान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अब केवल हमारे बीच उनकी यादें रह गईं हैं. आज शनिवार 18 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार की देर अभिनेता शाहनवाज मुंबई में किसी फंक्शन में थे. उसी दौरान उन्हें सीने में तेज हुआ, जिससे वे लड़खड़ा कर जमीन पर गिरकर बेहोश गए थे. वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें जल्दी ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां शाहनवाज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टर अपनी लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचा नहीं सके. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी गई. शाहनवाज का करियर भी काफी दिलचस्प रहा है.

मशहूर कलाकार शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 ओडिशा राज्य के राज खरियार के नुआपाड़ा जिले में हुआ था. लेकिन जब शाहनवाज करीब 7 साल के होंगे तब इनकी फैमली छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में आकर रहने लगी थी. रायपुर के शासकीय उच्च विद्यालय से शाहनवाज प्रधान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई की और रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से ग्रेजुएट किया. शाहनवाज अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उन्हें पढ़ने और यात्रा करने का बचपन से ही शौक था. आइए जानते हैं इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम कब रखा.

Shahnawaz Pradhan in role of police
शाहनवाज प्रधान पुलिस के रोल में
Shahnawaz Pradhan
अभिनेता शाहनवाज प्रधान

'मिर्जापुर' से मिला फेम
मिर्जापुर वेब सीरीज में फेमस किरदार 'गुड्ड भैया' का रोल एक्टर अली फजल ने अदा किया था. इस वेब सीरीज में शाहनवाज प्रधान ने 'गुड्ड भैया' के ससुर की भूमिका में नजर आए थे. यहीं से शाहनवाज मशहूर हो गए थे. शाहनवाज मिर्जापुर 1 और 2 में रोल प्ले कर चुके हैं. अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिड डे मील' में भी उन्होंने रोल प्ले किया है. इसके बाद शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी दिखाई देंगे. उन्होंने इसकी शूटिंग हाल ही में पूरी की थी.

Shahnawaz Pradhan in Mirzapur
मिर्जापुर में शाहनवाज प्रधान
Mirzapur Fame Shahnawaz Pradhan
मिर्जापुर फेम शाहनवाज प्रधान

'श्रीकृष्णा' में बने नंदबाबा
मुंबई में शाहनवाज प्रधान ने सबसे पहले ब्रेक 'जन से जनतांत्र' शो से मिला था. लेकिन इस शो ने उन्हें कोई खास पहचान नहीं दिला पाई. उसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के फेमस शो 'श्रीकृष्णा' में 'नंदबाबा' का किरदार निभाया, इसके बाद शाहनवाज मशहूर होने लगे थे. इसके बाद उन्होंने 'अलिफ लैला' में सिंदबाद द सेलर का रोल प्ले किया. यहां से उनके करियर की शुरुआत हो गई और उन्होंने फिर कई टीवी शो और 'रईस' और 'मिर्जापुर' सहित कई फिल्मों में काम किया. 2015 में शाहनवाज प्रधान बॉलीवुड की फैंटम फिल्म में हाफिज सईद के रोल में दिखाई दिए थे.

Shahnawaz became Nandbaba in Shri Krishna
शाहनवाज श्रीकृष्णा में नंदबाबा बने थे.
Hafiz Saeed Shahnawaz Pradhan of Phantom
फैंटम के हाफिज सईद शाहनवाज प्रधान

कैसे शुरू हुआ करियर
फेमस एक्टर शाहनवाज प्रधान ने 7वीं क्लास में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. इसके बाद से उनकी रुचि एंक्टिंग में बढ़ने लगी थी. उन्होंने अपने कॉलेज के टाइम में कुछ थिएटर ग्रुप ज्वॉइन करके प्ले करना शुरू कर दिया था. 1984 फेमस थिएटर एक्टर हबीब तनवीर ने एक गेस्ट प्रोफेसर के रूप में शाहनवाज के कॉलेज में एंट्री की थी. हबीब ने एक प्ले के लिए कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया. जिसमें शाहनवाज का भी नाम था. वहीं, जब यह प्ले खत्म हुआ तो हबीब ने शाहनवाज को अपने थिएटर ग्रुप 'नया थिएटर' में शामिल कर लिया था. उसके शाहनवाज प्रधान 5 साल तक थिएटर ग्रुप का हिस्सा बने. उसी दौरान प्रधान ने 'चरणदास चोर', 'लाला शोहरत राय', 'हिरमा की अमर कहानी' और 'मिट्टी की गाड़ी' सहित कई प्ले किये थे. उसके बाद 1991 में एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए शाहनवाज मुंबई चले गए थे.

Shahnawaz Pradhan Career
अभिनेता शाहनवाज प्रधान

पढ़ें- Pathaan Box Office Day 23: 'बाहुबली' की रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है शाहरुख खान की पठान!, यहां देखें 23वें दिन का कलेक्शन

नई दिल्ली : वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से फैमस हुए एक्टर शाहनवाज प्रधान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अब केवल हमारे बीच उनकी यादें रह गईं हैं. आज शनिवार 18 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार की देर अभिनेता शाहनवाज मुंबई में किसी फंक्शन में थे. उसी दौरान उन्हें सीने में तेज हुआ, जिससे वे लड़खड़ा कर जमीन पर गिरकर बेहोश गए थे. वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें जल्दी ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां शाहनवाज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टर अपनी लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचा नहीं सके. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी गई. शाहनवाज का करियर भी काफी दिलचस्प रहा है.

मशहूर कलाकार शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 ओडिशा राज्य के राज खरियार के नुआपाड़ा जिले में हुआ था. लेकिन जब शाहनवाज करीब 7 साल के होंगे तब इनकी फैमली छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में आकर रहने लगी थी. रायपुर के शासकीय उच्च विद्यालय से शाहनवाज प्रधान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई की और रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से ग्रेजुएट किया. शाहनवाज अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उन्हें पढ़ने और यात्रा करने का बचपन से ही शौक था. आइए जानते हैं इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम कब रखा.

Shahnawaz Pradhan in role of police
शाहनवाज प्रधान पुलिस के रोल में
Shahnawaz Pradhan
अभिनेता शाहनवाज प्रधान

'मिर्जापुर' से मिला फेम
मिर्जापुर वेब सीरीज में फेमस किरदार 'गुड्ड भैया' का रोल एक्टर अली फजल ने अदा किया था. इस वेब सीरीज में शाहनवाज प्रधान ने 'गुड्ड भैया' के ससुर की भूमिका में नजर आए थे. यहीं से शाहनवाज मशहूर हो गए थे. शाहनवाज मिर्जापुर 1 और 2 में रोल प्ले कर चुके हैं. अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिड डे मील' में भी उन्होंने रोल प्ले किया है. इसके बाद शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी दिखाई देंगे. उन्होंने इसकी शूटिंग हाल ही में पूरी की थी.

Shahnawaz Pradhan in Mirzapur
मिर्जापुर में शाहनवाज प्रधान
Mirzapur Fame Shahnawaz Pradhan
मिर्जापुर फेम शाहनवाज प्रधान

'श्रीकृष्णा' में बने नंदबाबा
मुंबई में शाहनवाज प्रधान ने सबसे पहले ब्रेक 'जन से जनतांत्र' शो से मिला था. लेकिन इस शो ने उन्हें कोई खास पहचान नहीं दिला पाई. उसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के फेमस शो 'श्रीकृष्णा' में 'नंदबाबा' का किरदार निभाया, इसके बाद शाहनवाज मशहूर होने लगे थे. इसके बाद उन्होंने 'अलिफ लैला' में सिंदबाद द सेलर का रोल प्ले किया. यहां से उनके करियर की शुरुआत हो गई और उन्होंने फिर कई टीवी शो और 'रईस' और 'मिर्जापुर' सहित कई फिल्मों में काम किया. 2015 में शाहनवाज प्रधान बॉलीवुड की फैंटम फिल्म में हाफिज सईद के रोल में दिखाई दिए थे.

Shahnawaz became Nandbaba in Shri Krishna
शाहनवाज श्रीकृष्णा में नंदबाबा बने थे.
Hafiz Saeed Shahnawaz Pradhan of Phantom
फैंटम के हाफिज सईद शाहनवाज प्रधान

कैसे शुरू हुआ करियर
फेमस एक्टर शाहनवाज प्रधान ने 7वीं क्लास में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. इसके बाद से उनकी रुचि एंक्टिंग में बढ़ने लगी थी. उन्होंने अपने कॉलेज के टाइम में कुछ थिएटर ग्रुप ज्वॉइन करके प्ले करना शुरू कर दिया था. 1984 फेमस थिएटर एक्टर हबीब तनवीर ने एक गेस्ट प्रोफेसर के रूप में शाहनवाज के कॉलेज में एंट्री की थी. हबीब ने एक प्ले के लिए कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया. जिसमें शाहनवाज का भी नाम था. वहीं, जब यह प्ले खत्म हुआ तो हबीब ने शाहनवाज को अपने थिएटर ग्रुप 'नया थिएटर' में शामिल कर लिया था. उसके शाहनवाज प्रधान 5 साल तक थिएटर ग्रुप का हिस्सा बने. उसी दौरान प्रधान ने 'चरणदास चोर', 'लाला शोहरत राय', 'हिरमा की अमर कहानी' और 'मिट्टी की गाड़ी' सहित कई प्ले किये थे. उसके बाद 1991 में एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए शाहनवाज मुंबई चले गए थे.

Shahnawaz Pradhan Career
अभिनेता शाहनवाज प्रधान

पढ़ें- Pathaan Box Office Day 23: 'बाहुबली' की रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है शाहरुख खान की पठान!, यहां देखें 23वें दिन का कलेक्शन

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.