मुंबई: डांस रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' सीजन 9 का ब्लॉकब्लास्टर फिनाले काफी दमदार रहा. 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की ट्रॉफी जीतने के लिए हर्ष सिकंदर, राफा येसमिन, अथर्व बख्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन दोहना लामा और ज्ञानेश्वरी घाडगे में जमकर मुकाबला हुआ, जिसमें सिक्किम की रहने वाली जेटशेन दोहना लामा ने फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स सिकंदर और ध्यानेश्वरी गाडगे को हराकर ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का पुरस्कार राशि अपने नाम की.
जीत के बाद एक इंटरव्यू में जेटशेन दोहना लामा ने बताया कि उन्होंने ट्रॉफी जीतने की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनका रुझान संगीत की ओर हुआ. जेटशेन दोहना लामा ने बताया, 'मैं एल्सा जैसे शो देखती थी. इसे देखर मैं गानों से जुड़ जाती थी. इस तरह मैंने अपने गाने के सफर की शुरुआत की.' जब जेटशेन दोहना लामा से पूछा गया कि वह जीती हुई धनराशि का क्या करेंगी, तो उन्होंने बताया, 'मैं इस रकम से एक पपी खरीदना चाहती हूं और घर में एक स्विमिंग पूल बनवाना चाहती हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिक्किम CM ने भी की तारीफ
जेटशेन दोहना लामा ने जब संगीत की शुरुआत की, तब वह केवल तीन वर्ष की थीं. इस पूरे सीजन में जेटशेन दोहना लामा के दमदार प्रदर्शन के लिए हर जज, ज्यूरी मेंबर और सेलेब्रिटी गेस्ट ने जेटशेन उनकी तारीफ की. जज शंकर महादेवन ने उन्हें 'मिनी सुनिधि चौहान' का नाम भी दिया. 9 साल की जेटशेन दोहना लामा की परफॉर्मेंस से सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम काफी इंप्रेस हुए और इस बाबत उन्होंने एक-एक ट्वीट भी किया था.
जेटशेन दोहना लामा के बारे में
जेटशेन दोहना लामा का जन्म 27 अप्रैल 2014 को सिक्किम के पाकयोंग में हुआ था. वह कक्षा-4 की स्टूडेंट है. जेटशन सिक्किम के ईएल बेथेल अकादमी में पढ़ती हैं. जेटशन की मां का नाम उनिश हमाल है, जो अपनी बेटी को लेकर 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' सीजन 9 के ऑडिशन में पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान नर्वस हो जाते थे शंकर महादेवन, बोले- मुझे बहुत शर्म आती थी