ETV Bharat / entertainment

Indian Idol 13 Winner : 'इंडियन आइडल 13' के विनर बने ऋषि सिंह, 25 लाख की प्राइज मनी के साथ घर ले गए चमचमाती कार

टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल' का 13वां सीजन काफी शानदार रहा. इस सीजन के 'द ड्रीम फिनाले' में अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के ऋषि सिंह विजेता बने. वहीं, देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनर अप रहीं.

winner of Indian Idol 13
'इंडियन आइडल 13' के विनर बने अयोध्या के ऋषि सिंह
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:58 AM IST

मुंबई : 'इंडियन आइडल' सीजन 13 के विनर का ऐलान आखिरकार हो ही गया है. उत्तर प्रदेश के रामनगरी (अयोध्या) के रहने वाले ऋषि सिंह, जिनकी बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह जैसी आवाज और गायन शैली के प्रशंसकों में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं, को रविवार (2 अप्रैल) देर रात 'इंडियन आइडल 13' का विजेता घोषित किया गया. शुरुआत से ही पसंदीदा रहे ऋषि 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी घर ले गए. देबस्मिता रॉय और चिराग कोतवाल पहले और दूसरे उपविजेता रहे. ग्रैंड फिनाले शो में जगह बनाने वाले अन्य हैं सोनाक्षी कर, शिवम सिंह और बिदिप्त चक्रवर्ती.

लोकप्रिय रियलिटी शो को हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने जज किया. शो के मुख्य आकर्षण में से एक ऋषि की कहानी थी कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था. जैसा कि उन्होंने कहा, वरना मैं सुर नहीं साध रहा होता, कहीं मर रहा होता.

ऋषि ने कहा कि उन्हें अपने अतीत के बारे में हाल ही में रियलिटी शो के थिएटर राउंड के रूप में पता चला था. तभी उनके माता-पिता ने उनके साथ उनके जीवन का सबसे बड़ा सच साझा किया. ऋषि ने दुनिया के साथ साझा किया, मुझे पता है कि उनके बिना मैं यहां नहीं होता. वे मेरे लिए भगवान की तरह हैं. आज विराट कोहली सोशल मीडिया पर जिन 255 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक ऋषि सिंह हैं. वास्तव में, ऋषि को अपनाकर माता-पिता ने उन्हें वह जीवन दिया जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें : अयोध्या के ऋषि सिंह पहुंचे इंडियन आइडल के टॉप 15 में, बधाई देने वालों का लगा तांता

मुंबई : 'इंडियन आइडल' सीजन 13 के विनर का ऐलान आखिरकार हो ही गया है. उत्तर प्रदेश के रामनगरी (अयोध्या) के रहने वाले ऋषि सिंह, जिनकी बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह जैसी आवाज और गायन शैली के प्रशंसकों में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं, को रविवार (2 अप्रैल) देर रात 'इंडियन आइडल 13' का विजेता घोषित किया गया. शुरुआत से ही पसंदीदा रहे ऋषि 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी घर ले गए. देबस्मिता रॉय और चिराग कोतवाल पहले और दूसरे उपविजेता रहे. ग्रैंड फिनाले शो में जगह बनाने वाले अन्य हैं सोनाक्षी कर, शिवम सिंह और बिदिप्त चक्रवर्ती.

लोकप्रिय रियलिटी शो को हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने जज किया. शो के मुख्य आकर्षण में से एक ऋषि की कहानी थी कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था. जैसा कि उन्होंने कहा, वरना मैं सुर नहीं साध रहा होता, कहीं मर रहा होता.

ऋषि ने कहा कि उन्हें अपने अतीत के बारे में हाल ही में रियलिटी शो के थिएटर राउंड के रूप में पता चला था. तभी उनके माता-पिता ने उनके साथ उनके जीवन का सबसे बड़ा सच साझा किया. ऋषि ने दुनिया के साथ साझा किया, मुझे पता है कि उनके बिना मैं यहां नहीं होता. वे मेरे लिए भगवान की तरह हैं. आज विराट कोहली सोशल मीडिया पर जिन 255 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक ऋषि सिंह हैं. वास्तव में, ऋषि को अपनाकर माता-पिता ने उन्हें वह जीवन दिया जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें : अयोध्या के ऋषि सिंह पहुंचे इंडियन आइडल के टॉप 15 में, बधाई देने वालों का लगा तांता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.