उज्जैन। मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह अपने एलबम 'सनक' के गाने को लेकर विवादों में हैं. दरअसल, एलबम में बादशाह द्वारा अपशब्दों का उपयोग किया गया है. इतना ही नहीं, बादशाह ने अपशब्दों के साथ भगवान भोलेनाथ का नाम भी जोड़ दिया. जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पंडे व पुजारियों ने कड़ा विरोध जताया. पुजारियों ने बादशाह से इस पर माफी मांगने पर और गाने को एडिट करने की मांग की. फिलहाल बादशाह ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से माफी मांगी है.
सोशल मीडिया पर माफी मांगी : बता दें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सिंगर बादशाह का नया एलबम 'सनक' रिलीज हुआ. इसमें गलत शब्दों का उपयोग करते हुए भगवान भोलेनाथ को लेकर पर टिप्पणी की गई है. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने और श्रद्धालुओं ने कड़ा आक्रोश जताया. विरोध बढ़ता देखकर सोमवार बादशाह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दर्शकों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा "मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं. यदि किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए माफी चाहता हूं".
इंदौर में मशहूर रैपर बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन, परशुराम सेना ने जलाया पुतला, देखें VIDEO
सफाई में ये लिखा बादशाह ने : बादशाह ने सोशल मीडिया पर लिखा "यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि मेरी हालिया रिलीज 'सनक' से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं कभी भी जाने-अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. ना कभी आगे पहुंचाऊंगा. मैं अपनी कलात्मक कृतियों और संगीत रचनाओं को आपके लिए पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ लाता हूं. गाने मे मैंने गाने के कुछ हिस्सों को बदलने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं और किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचाने से बचने के लिए सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस नए संस्करण के साथ प्रतिस्थापन की कार्रवाई की है. बदलाव की प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं और बदलाव सभी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने लगते हैं, मैं सभी से इस अवधि के दौरान धैर्य रखने का अनुरोध करता हूं."