ETV Bharat / entertainment

Palak Purswani : बिग बॉस OTT 2 फेम पलक पुरसवानी को मिला था प्यार में धोखा, खतरे में आ गई थी एक्ट्रेस के पिता की जान - बिग बॉस ओटीटी 2

Palak Purswani : बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस पलक पुरसवानी ने खुलासा किया है कि उनके ब्रेकअप के बाद उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया था.

Palak Purswani
बिग बॉस ओटीटी 2
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:52 PM IST

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलसा किया है. पलक टीवी एक्टर अविनाश सचदेव संग चार साल तक रिलेशनशिप में रही थी. अविनाश इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 2 में बरकरारा है और अच्छा खेल रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 मेकर्स ने इस बिछड़े कपल को घर में लाकर टीआरपी बटोरने का काम किया था. लेकिन पलक शो से जल्दी ही पत्ता साफ हो गया. वहीं, शो में पकल ने इतना जरूर बताया था कि वह अविनाश ने उन्हें धोखा दिया है.

पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अविनाश संग अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बोला है. पलक ने बताया है कि अविनाश से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा भूचाल आया था. पलक ने बताया जब उनके पिता को पता चला कि अविनाश से ब्रेकअप हो गया है तो उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया था. पलक ने बताया कि उनके पिता अविनाश को अपने बेटे की तरह ट्रीट करते थे.

पलक ने बताया, मेरे पिता इस रिश्ते में काफी नजदीक थे, वह अविनाश को अपना बेटा मानते थे, अविनाश से ब्रेकअप के बाद मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अविनाश के परिवार में से किसी एक ने भी फोन करके यह भी नहीं पूछा कि क्या हुआ'.

इससे पहले पलक ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि अविनाश के धोखा देने के बाद पलक डिप्रेशन में चली गई थी. पलक ने बताया, अविनाश के धोखे की बात मुझे तब पता चली जब में टीवी सीरियल दुर्गा- माता की छाया शूट कर रही थी. मैं इसे बात को सुनकर टूट चुकी थी और बहुत रोई थी और सेट पर सब मुझसे पूछ रहे थे क्या हुआ'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 Highlights : जैद हदीद के तलाक पर बेबिका ध्रुवे का वार, जिया ने ऐसे बचाई अपनी कैप्टेंसी

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलसा किया है. पलक टीवी एक्टर अविनाश सचदेव संग चार साल तक रिलेशनशिप में रही थी. अविनाश इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 2 में बरकरारा है और अच्छा खेल रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 मेकर्स ने इस बिछड़े कपल को घर में लाकर टीआरपी बटोरने का काम किया था. लेकिन पलक शो से जल्दी ही पत्ता साफ हो गया. वहीं, शो में पकल ने इतना जरूर बताया था कि वह अविनाश ने उन्हें धोखा दिया है.

पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अविनाश संग अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बोला है. पलक ने बताया है कि अविनाश से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा भूचाल आया था. पलक ने बताया जब उनके पिता को पता चला कि अविनाश से ब्रेकअप हो गया है तो उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया था. पलक ने बताया कि उनके पिता अविनाश को अपने बेटे की तरह ट्रीट करते थे.

पलक ने बताया, मेरे पिता इस रिश्ते में काफी नजदीक थे, वह अविनाश को अपना बेटा मानते थे, अविनाश से ब्रेकअप के बाद मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अविनाश के परिवार में से किसी एक ने भी फोन करके यह भी नहीं पूछा कि क्या हुआ'.

इससे पहले पलक ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि अविनाश के धोखा देने के बाद पलक डिप्रेशन में चली गई थी. पलक ने बताया, अविनाश के धोखे की बात मुझे तब पता चली जब में टीवी सीरियल दुर्गा- माता की छाया शूट कर रही थी. मैं इसे बात को सुनकर टूट चुकी थी और बहुत रोई थी और सेट पर सब मुझसे पूछ रहे थे क्या हुआ'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 Highlights : जैद हदीद के तलाक पर बेबिका ध्रुवे का वार, जिया ने ऐसे बचाई अपनी कैप्टेंसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.