ETV Bharat / entertainment

The Kapil Sharma Show : फैमिली प्लानिंग पर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने कपिल से पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुन हुईं शर्म से लाल - कपिल शर्मा

The Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो में द कपिल शर्मा शो में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने जब कपिल शर्मा से फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया तो कपिल ने ऐसा जवाब दिया कि शो में खूब ठहाके लगने लगे और एक्ट्रेस का शर्म से लाल हो गईं.

The Kapil Sharma Show
फैमिली प्लानिंग
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:54 AM IST

मुंबई : टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लोगों का भरपूर मनोरंजन करता आया है. साल 2013 में लॉन्च हुए इस शो का क्रेज आज 10 साल बाद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस शो की सबसे बड़ी शान हैं, शो के लीड कॉमेडियन कपिल शर्मा. उनका बेबाक कॉमिक अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि वे इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब मौजूदा सीजन के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो एक बाद एक चैनल शेयर कर रहा है, लेकिन अब अक्षय कुमार ने भी अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल ने शो में पहुंचीं खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के फैमिली प्लानिंग के सवाल पर कान पर हाथ रखने का जवाब दिया है.

बता दें, अपकमिंग एपिसोड के इस शो में अक्षय कुमार, नोरा फतेही, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मौनी रॉय बतौर गेस्ट पहुंची हैं. दरअसल, अक्षय शो में अपने नॉर्थ अमेरिका टूर 'द एंटरटेनर्स' का प्रमोशन करने पहुचे हैं. यह टूर बहुत जल्द शुरू होने वाला है. ऐसे में टूर 'द एंटरटेनर्स' की पूरी टीम कॉमेडी शो में पहुंची और जमकर मस्ती की.

प्रोमो में देखा जा रहा है कि पहले तो कपिल शर्मा अपने गिटार बजाने वाले दोस्त का मजाक बनाते हैं, जिसपर अक्षय कुमार भी उसकी चुटकी लेते हैं. इसके बाद प्रोमो में 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही की वॉक दिखाई जाती है, जिस पर कपिल अपने बदमाशी भरे अंदाज में नोरा को मस्का लगाने के लिए कहते हैं कि अगर ऐसे वॉक करोगी तो कोई भी पायलट रनवे पर लैंड कर जहाज से नीचे उतर आएगा.

फैमिली प्लानिंग पर पंजाबी एक्ट्रेस का सवाल

इसके बाद शो में खूबसूरत लुक में पहुंचीं पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने कपिल से कहा है कि आप हर शनिवार, रविवार आते हो टीवी पर, शोज भी करते हो, इतना सबकुछ करते हो, लॉकडाउन था तो ठीक था, वरना आपको फैमिली प्लानिंग करने में बहुत मुश्किल होती होगी'. इस पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, नहीं ऐसा नहीं है, इतना बिजी होता है इंसान, लेकिन रात को तो पानी पीने उठता ही है आदमी'.

कपिल का जवाब सुन सोनम का चेहरा शर्म और खुशी दोनों से लाल हो जाता है और वहीं शो में दर्शकों के जमकर ठहाके लगते हैं. बता दें, यह एपिसोड 26 फरवरी को ऑनएयर होगा.

ये भी पढे़ं : Shocking : 'द कपिल शर्मा शो' को बड़ा झटका, कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस कॉमेडियन ने छोड़ा शो, जानें वजह

मुंबई : टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लोगों का भरपूर मनोरंजन करता आया है. साल 2013 में लॉन्च हुए इस शो का क्रेज आज 10 साल बाद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस शो की सबसे बड़ी शान हैं, शो के लीड कॉमेडियन कपिल शर्मा. उनका बेबाक कॉमिक अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि वे इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब मौजूदा सीजन के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो एक बाद एक चैनल शेयर कर रहा है, लेकिन अब अक्षय कुमार ने भी अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल ने शो में पहुंचीं खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के फैमिली प्लानिंग के सवाल पर कान पर हाथ रखने का जवाब दिया है.

बता दें, अपकमिंग एपिसोड के इस शो में अक्षय कुमार, नोरा फतेही, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मौनी रॉय बतौर गेस्ट पहुंची हैं. दरअसल, अक्षय शो में अपने नॉर्थ अमेरिका टूर 'द एंटरटेनर्स' का प्रमोशन करने पहुचे हैं. यह टूर बहुत जल्द शुरू होने वाला है. ऐसे में टूर 'द एंटरटेनर्स' की पूरी टीम कॉमेडी शो में पहुंची और जमकर मस्ती की.

प्रोमो में देखा जा रहा है कि पहले तो कपिल शर्मा अपने गिटार बजाने वाले दोस्त का मजाक बनाते हैं, जिसपर अक्षय कुमार भी उसकी चुटकी लेते हैं. इसके बाद प्रोमो में 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही की वॉक दिखाई जाती है, जिस पर कपिल अपने बदमाशी भरे अंदाज में नोरा को मस्का लगाने के लिए कहते हैं कि अगर ऐसे वॉक करोगी तो कोई भी पायलट रनवे पर लैंड कर जहाज से नीचे उतर आएगा.

फैमिली प्लानिंग पर पंजाबी एक्ट्रेस का सवाल

इसके बाद शो में खूबसूरत लुक में पहुंचीं पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने कपिल से कहा है कि आप हर शनिवार, रविवार आते हो टीवी पर, शोज भी करते हो, इतना सबकुछ करते हो, लॉकडाउन था तो ठीक था, वरना आपको फैमिली प्लानिंग करने में बहुत मुश्किल होती होगी'. इस पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, नहीं ऐसा नहीं है, इतना बिजी होता है इंसान, लेकिन रात को तो पानी पीने उठता ही है आदमी'.

कपिल का जवाब सुन सोनम का चेहरा शर्म और खुशी दोनों से लाल हो जाता है और वहीं शो में दर्शकों के जमकर ठहाके लगते हैं. बता दें, यह एपिसोड 26 फरवरी को ऑनएयर होगा.

ये भी पढे़ं : Shocking : 'द कपिल शर्मा शो' को बड़ा झटका, कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस कॉमेडियन ने छोड़ा शो, जानें वजह

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.