मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 2 के फेम कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पुरी हाल ही में एक साथ नजर आ. दोनों स्टार को बीते बुधवार को बीबी हाउस की कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी के जन्मदिन पर देखा गया. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज दिए. पार्टी में दोनों ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जैद और आकांक्षा का किसिंग फिर से सुर्खियों में आ गया.
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जैद हदीद और आकांक्षा पुरी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जैद को पैप्स के सामने आकांक्षा को किस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, आकांक्षी भी जैद को किस करते हुए पूरी महफिल लूट ली है. दोनों का यह किसिंग सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स रिएक्शन्स
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने शुरू हो गई. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'ये नहीं सुधरेगे.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, 'आकांशा उस पर क्यों फिदा है?'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये दोनों नहीं सुधरने वाले.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कंट्रोल जैद.'
इस दौरान पलक पुरसवानी पैप्स से कहती हैं कि उनके बर्थडे में जितने भी कंटेस्टेंट आए है, उससे यह साबित होता कि वह शो से ही एक साथ है. पलक के बर्थडे पर जैद हदीद और आकांक्षा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली पत्नी आलिया कश्यप, आशिका भाटिया और समेत कई बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट पहुंचे थे.