ETV Bharat / entertainment

Honey Singh Song: हनी सिंह का नया गाना 'नागन' का टीजर रिलीज, एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा - लव डोज

फेमस रैपर हनी सिंह के गानों को बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी इनके गानों को पसंद करते हैं. इनका लेटेस्ट वीडिय ट्रैक रिलीज होने वाला है. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका टीजर रिलीज किया है. पढ़ें पूरी खबर..

हनी सिंह का नया गाना
Honey Singh
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:06 PM IST

मुंबई: 'देसी कलाकार', 'ब्राउन रंग', 'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे हिट गानों के लिए फेमस रैपर यो यो हनी सिंह का नया ट्रैक 'नागन' रिलीज होने वाला है. सिंगर ने कहा कि यह उनके दूसरे गानों से बिल्कुल अलग है. यह पूरी तरह पंजाबी ट्रैक है जबकि इससे पहले उनके गानों में वेस्टर्न अर्बन म्यूजिक की झलक होती थी. सोशल मीडिया पर 'नागन' का टीजर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है.

हनी सिंह ने कहा कि यह हार्ड कोर देसी ट्रैक है जिसमें पंजाबी तड़का ज्यादा है. साथ ही अर्बन ट्राइबल हिप हॉप भी है. यह गाना उनके नए एलबम 'हनी 3.0' का है. गाने के बारे में बात करते हुए हनी सिह ने कहा, दर्शकों ने आज तक जो भी देखा या सुना है, नागन उससे बिल्कुल अलग है. मेरे ज्यादातर पुराने गाने अर्बन वेस्टर्न हैं. वहीं, नागन काफी देसी और पंजाबी है. इस गाने के वीडियो मेक्सिको के तुलुम में शूट किए गए हैं.रैपर ने बताया, मेरे फैन ने इतने सालों से मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. वही मेरी ताकत है, मेरा परिवार है. एक कलाकार के रूप में अपने फैन का नये म्यूजिक और साउंड से मनोरंजन करना मेरी जिम्मेदारी है. यह ट्रैक 15 अप्रैल को रिलीज होगा. बता दें कि सिंगर हनी सिंह के गानों का उनके फैंस के बीच काफी क्रेज है. मिलियन्स की संख्या में इनके वीडियो का व्यूज आता है. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी इन्हें काफी संख्या में लोग पसंद करते हैं. वर्तमान में 10 मिलियन से ज्यादा लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. इंडिया के साथ विदेशों में भी इनको लोग फॉलो करते हैं.(आईएएनएस)

ये भी पढ़े-Akshay kumar and Honey Singh New Song : फिर धमाका करेगी अक्षय-हनी की जोड़ी, कल रिलीज होगा 'कुड़ी चमकीली' का टीजर

मुंबई: 'देसी कलाकार', 'ब्राउन रंग', 'ब्लू आईज' और 'लव डोज' जैसे हिट गानों के लिए फेमस रैपर यो यो हनी सिंह का नया ट्रैक 'नागन' रिलीज होने वाला है. सिंगर ने कहा कि यह उनके दूसरे गानों से बिल्कुल अलग है. यह पूरी तरह पंजाबी ट्रैक है जबकि इससे पहले उनके गानों में वेस्टर्न अर्बन म्यूजिक की झलक होती थी. सोशल मीडिया पर 'नागन' का टीजर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है.

हनी सिंह ने कहा कि यह हार्ड कोर देसी ट्रैक है जिसमें पंजाबी तड़का ज्यादा है. साथ ही अर्बन ट्राइबल हिप हॉप भी है. यह गाना उनके नए एलबम 'हनी 3.0' का है. गाने के बारे में बात करते हुए हनी सिह ने कहा, दर्शकों ने आज तक जो भी देखा या सुना है, नागन उससे बिल्कुल अलग है. मेरे ज्यादातर पुराने गाने अर्बन वेस्टर्न हैं. वहीं, नागन काफी देसी और पंजाबी है. इस गाने के वीडियो मेक्सिको के तुलुम में शूट किए गए हैं.रैपर ने बताया, मेरे फैन ने इतने सालों से मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. वही मेरी ताकत है, मेरा परिवार है. एक कलाकार के रूप में अपने फैन का नये म्यूजिक और साउंड से मनोरंजन करना मेरी जिम्मेदारी है. यह ट्रैक 15 अप्रैल को रिलीज होगा. बता दें कि सिंगर हनी सिंह के गानों का उनके फैंस के बीच काफी क्रेज है. मिलियन्स की संख्या में इनके वीडियो का व्यूज आता है. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी इन्हें काफी संख्या में लोग पसंद करते हैं. वर्तमान में 10 मिलियन से ज्यादा लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. इंडिया के साथ विदेशों में भी इनको लोग फॉलो करते हैं.(आईएएनएस)

ये भी पढ़े-Akshay kumar and Honey Singh New Song : फिर धमाका करेगी अक्षय-हनी की जोड़ी, कल रिलीज होगा 'कुड़ी चमकीली' का टीजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.