ETV Bharat / entertainment

लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये - neha kakkar

नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक लड़ाई के बीच एक साथ नजर आए तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और यूजर्स दोनों गायिकाओं को खरी-खरी सुना रहे हैं.

नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:28 PM IST

हैदराबाद : पॉपुलर सिंगर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच लड़ाई खत्म हो गई है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक वीडियो बता रहा है, जिसमें फाल्गुनी और नेहा एक साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-13 का एक प्रोमो है. इधर, सोशल मीडिया पर इन दोनों गायिकाओं को एक साथ देख कन्फ्यूज हो गए हैं.

क्या है दोनों गायिकाओं के बीच की लड़ा

नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक

बता दें, नेहा कक्कड़ ने तनिष्क बाग्ची के साथ फाल्गुनी के हिट सॉन्ग मैंने पायल है खनकाई का न्यू वर्जन लॉन्च किया है. इस पर फाल्गुनी ने कहा है कि नेहा कक्कड़ ने गाने का सत्यानाश कर दिया है और नेहा को खरी-खरी सुनाई है. इधर, नेहा भी प्यार से फाल्गुनी को जवाब दे दिया है.

लड़ाई के बाद साथ दिखे नेहा-फाल्गुनी

अब इस तू-तू मैं-मैं के बाद नेहा और फाल्गुनी सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल 13 के एक प्रोमो वीडियो में साथ देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में खुद नेहा ने फाल्गुनी का स्वागत किया है. नेहा कक्कड़ कहती दिख रही हैं- बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें, उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. नेहा आगे कहती हैं- हमारे बीच लेजेंडरी फाल्गुनी मैम आई हैं'.

यूजर्स का सनका माथा

अब नेहा-फाल्गुनी को एक साथ देख यूजर्स भड़क उठे हैं और इसे दोनों का ड्रामा बता रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने नेहा-फाल्गुनी की लड़ाई को ड्रामा बताया है और इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि यह क्या तरीका गाने को प्रमोट करने का. एक यूजर ने लिखा है, क्या दिखावा है यार'.

ये भी पढे़ं : O Sajna song controversy:नेहा कक्कड़ को बैन करने की मांग! यूजर्स ने पीएम मोदी से की यह अपील

हैदराबाद : पॉपुलर सिंगर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच लड़ाई खत्म हो गई है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक वीडियो बता रहा है, जिसमें फाल्गुनी और नेहा एक साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-13 का एक प्रोमो है. इधर, सोशल मीडिया पर इन दोनों गायिकाओं को एक साथ देख कन्फ्यूज हो गए हैं.

क्या है दोनों गायिकाओं के बीच की लड़ा

नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक

बता दें, नेहा कक्कड़ ने तनिष्क बाग्ची के साथ फाल्गुनी के हिट सॉन्ग मैंने पायल है खनकाई का न्यू वर्जन लॉन्च किया है. इस पर फाल्गुनी ने कहा है कि नेहा कक्कड़ ने गाने का सत्यानाश कर दिया है और नेहा को खरी-खरी सुनाई है. इधर, नेहा भी प्यार से फाल्गुनी को जवाब दे दिया है.

लड़ाई के बाद साथ दिखे नेहा-फाल्गुनी

अब इस तू-तू मैं-मैं के बाद नेहा और फाल्गुनी सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल 13 के एक प्रोमो वीडियो में साथ देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में खुद नेहा ने फाल्गुनी का स्वागत किया है. नेहा कक्कड़ कहती दिख रही हैं- बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें, उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. नेहा आगे कहती हैं- हमारे बीच लेजेंडरी फाल्गुनी मैम आई हैं'.

यूजर्स का सनका माथा

अब नेहा-फाल्गुनी को एक साथ देख यूजर्स भड़क उठे हैं और इसे दोनों का ड्रामा बता रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने नेहा-फाल्गुनी की लड़ाई को ड्रामा बताया है और इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि यह क्या तरीका गाने को प्रमोट करने का. एक यूजर ने लिखा है, क्या दिखावा है यार'.

ये भी पढे़ं : O Sajna song controversy:नेहा कक्कड़ को बैन करने की मांग! यूजर्स ने पीएम मोदी से की यह अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.