हैदराबाद : कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की कामयाबी देख टीवी पर कॉमेडी शो का जॉनर बढ़ता जा रहा है. अब टीवी पर कॉमेडी शो की भरमार है. इसकी पहुंच अब बड़े पैमाने पर अमेजन मिनी टीवी (Amazon miniTV) पर पहुंच गई है. दरअसल, अमेजन मिनी टीवी खुद का नया कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) लाए हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस शो में कोर्ट रूम में कॉमेडी हाउस तैयार किया गया है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स पर कटघरे में खड़ा कर इल्जाम थोपे जाएंगे. एक्टर रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला (Kusha Kapila) नजर आने वाले हैं. इस कोर्ट कॉमेडी शो में रितेश और वरुण सरकारी वकील और डिफेंस लॉयर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि कुशा बतौर जज दिखेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रिलीज हुई ट्रेलर में रितेश, वरुण और कुशा सेलेब्स के केस से कैसे निपट रहे हैं, देखा जा रहा है. ट्रेलर में वरुण धवन, करीना कपूर खान, करण जौहर, सारा अली खान, अनिल कपूर, रोहित शेट्टी और बादशाह जैसे सितारे कटघरे में हैं. यूं तो ये कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन इस कोर्टरूम को आप हंसी का कोर्टरूम बनते हुए देखेंगे.
रितेश ने इस रोल पर बोलते हुए कहा है, 'मैंने पहले भी कई प्रोजेक्ट किए हैं, जो कॉमेडी जॉनर के अंदर आते हैं, लेकिन ‘केस तो बनता है’ काफी खास प्रोजेक्ट है. इस शो का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है. यह एक धमाकेदार केस है जिसमें ढेर सारा मसाला है'.
शो में बतौर वकील नजर आने वाले एक्टर वरुण शर्मा ने कहा, 'अतरंगी कॉमेडी को मैं कितना पसंद करता हूं, ये बात दर्शकों और इंडस्ट्री किसी से भी छिपी नहीं है. रितेश और कुशा के साथ मिलने और फिर फिल्म बिरादरी के सबसे लोकप्रिय और प्रशंसित नामों के साथ मस्ती करने से ज्यादा मुझे और कुछ उत्साहित नहीं कर सकता था.’
कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला कहना है, 'जब मुझे केस तो बनता है के लिए अपरोच किया गया, तो मुझे लगा कि क्या आप श्योर हैं, 'आप चाहते हैं कि मैं जज बनूं?” मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह की भूमिका के साथ एक कंटेंट क्रिएटर पर भरोसा करेंगे, लेकिन एक बार जब मैं अपनी जज की कुर्सी पर बैठ गई और मशहूर हस्तियों के नामों पर लगाए गए मजेदार आरोपों को सुनने को मिला, तो मैं उसी वक्त इस कॉन्सेप्ट से पूरी तरह जुड़ गई. मुझे पता था कि मैं वास्तव में हटके किसी चीज़ का हिस्सा हूं. जितना मैंने एक कड़ी टास्क मास्टर बनने की कोशिश की, वहीं एक जोक पर मैं सबसे जोर से हंसी, इसलिए यह जज अच्छे ह्यूमर की भी सराहना करती है, फिर वो कुछ भी हो'.
बता दें, कोर्ट रूम में कॉमेडी का वाला शो केस तो बनता है 29 जुलाई को अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा.
ये भी पढे़ं : Koffee with Karan-7: 'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु हैं रणवीर सिंह की दिवानी, एक्टर संग करना चाहती हैं ये काम