ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद संग लिपलॉक करते वक्त जानिए क्या सोच रहीं थी आकांक्षा पुरी, हसीना ने खुद बताया - आकांक्षा पुरी जैद हदीद लिपलॉक

Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के लिपलॉक ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में हंगामा मचा दिया है. अब आकांक्षा ने बताया है कि लिपलॉक के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था.

Bigg Boss OTT 2
जैद हदीद और आकांक्षा पुरी
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:59 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए कि घर में इंटीमेंट सीन शुरू हो गए. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 2 इस बात से ज्यादा चर्चा में आ गया है क्योंकि बीते कल जारी हुए प्रोमो में घर के दो लविंग कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने 30 सेकंड के लिपलॉक का जबरदस्त खेल खेला. एक टास्क के दौरान मिले इस चैलेंज को देखने के बाद लग नहीं रहा था कि यह दोनों टास्ट कर रहे हैं.

जैद और आकांक्षा दोनों एक-दूजे को बेहद जुनूनी ढंग से किस कर रहे थे, जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर अभी तक इनके 30 सेकंड के लिपलॉक का हल्ला मचा हुआ है. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि टास्क के बहाने जैद और आकांक्षा ने मौके पर चौका मारा है. अब आकांक्षा ने लिपलॉक पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था.

लिपलॉक करते वक्त क्या सोच रही थीं आकांक्षा?

इस धमाकेदार लिपलॉक के बाद जैद ने अविनशा सचदेव से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि आकांक्षा एक बैड किसर हैं. वहीं, आकांक्षा ने इस लिपलॉक के बाद मनीषा रानी से बातें शेयर कीं. आकांक्षा ने बताया कि सलमान सर मेरी बैंड ना बजा दें, सच कहूं तो उस टाइम मैंने यही सोचा था जैसे कोई मूवी सीन चल रहा है और मुझे किस करना है'.

बता दें, घर में इस लिपलॉक के बाद माहौल कुछ अलग हो गया है और अब मनीषा रानी को घर में कॉजी होते देखा जा रहा है. बिग बॉस की पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें ईटीवी भारत.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के Liplock पर भड़के यूजर्स, सलमान खान की ली क्लास

हैदराबाद : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए कि घर में इंटीमेंट सीन शुरू हो गए. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 2 इस बात से ज्यादा चर्चा में आ गया है क्योंकि बीते कल जारी हुए प्रोमो में घर के दो लविंग कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने 30 सेकंड के लिपलॉक का जबरदस्त खेल खेला. एक टास्क के दौरान मिले इस चैलेंज को देखने के बाद लग नहीं रहा था कि यह दोनों टास्ट कर रहे हैं.

जैद और आकांक्षा दोनों एक-दूजे को बेहद जुनूनी ढंग से किस कर रहे थे, जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर अभी तक इनके 30 सेकंड के लिपलॉक का हल्ला मचा हुआ है. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि टास्क के बहाने जैद और आकांक्षा ने मौके पर चौका मारा है. अब आकांक्षा ने लिपलॉक पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था.

लिपलॉक करते वक्त क्या सोच रही थीं आकांक्षा?

इस धमाकेदार लिपलॉक के बाद जैद ने अविनशा सचदेव से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि आकांक्षा एक बैड किसर हैं. वहीं, आकांक्षा ने इस लिपलॉक के बाद मनीषा रानी से बातें शेयर कीं. आकांक्षा ने बताया कि सलमान सर मेरी बैंड ना बजा दें, सच कहूं तो उस टाइम मैंने यही सोचा था जैसे कोई मूवी सीन चल रहा है और मुझे किस करना है'.

बता दें, घर में इस लिपलॉक के बाद माहौल कुछ अलग हो गया है और अब मनीषा रानी को घर में कॉजी होते देखा जा रहा है. बिग बॉस की पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें ईटीवी भारत.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद-आकांक्षा पुरी के 30 सेकंड के Liplock पर भड़के यूजर्स, सलमान खान की ली क्लास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.