ETV Bharat / entertainment

BB OTT 2 Highlights: शो में हुई उर्फी जावेद की एंट्री!, इन 7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार - बिग बॉस ओटीटी 2 उर्फी जावेद

BB OTT 2 Highlights: बिग बॉस ओटीटी 2 में एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने ही अंदाज में एंट्री ली है. जानिए इस बार पर किस पर भड़कीं अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने वाली उर्फी जावेद.

BB OTT 2
बिग बॉस ओटीटी 2
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:13 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में घर में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के 30 सेकंड के लिपलॉक ने घर में हंगामा मचा दिया था. सलमान का घर में 'गंदगी' फैलाने पर पारा हाई हो गया था और नतीजतन आकांक्षा पुरी को घर से बेघर होना पड़ा. इधर, इस हफ्ते जैद के सिर पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है. अब घर में एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है.

वहीं, ना के बराबर कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद ने शो में एंट्री ले ली है. उर्फी बार-बार बिग बॉस ओटीटी 2 में मौजूद कंटेंस्टेंट्स पर बयान दे चर्चा में आ रही है. इस बार उर्फी के निशाने पर मनीषा रानी रही. गौरतलब है कि पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स अब्दू रोजिक ने घर में बतौर स्पेशल गेस्ट एंट्री ली है और एक टास्क में शामिल हुए.

BB OTT 2 Highlights
बिग बॉस ओटीटी 2

कैसे हुई शो में उर्फी की एंट्री?

बता दें, शो में अब्दू रोजिक के आने से मनीषा रानी ज्यादा एक्साइटेड हो गई हैं और उन्होंने अब्दू को घर में 'जबरन किस' भी किया. इस पर उर्फी जावेद भड़क उठीं. मनीषा ने यह एक टास्क के दौरान किया, जिस पर सोशल मीडिया पर के लोग भी भड़क उठे. इधर, उस किस सीन का स्क्रीनशॉट शेयर कर उर्फी ने लिखा है, यह देखना बेहद असहज है, ये उसे क्यों जबरन किस कर रही है, वो बच्चा नहीं है, हद में रहें'.

किन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार?

इधर, घर में 7 घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक चुकी है. बेबिका ध्रुवे ने जिया शंकर और मनीषा रानी को नॉमिनेट किया. सायरस ने जिया शंकर और अविनाश को, जिया शंकर ने अविनाश और बेबिका को, पूजा भट्ट ने मनीषा रानी और सायरस को, फलक नाज ने साय़रस और मनीषा रानी को, जैद हदीद ने पूजा भट्ट और बेबिका को अभिषेक ने फलक और बेबिका को और आखिर में मनीषा ने फलक नाज और जिया शंकर को नॉमिनेट किया है.

मनीषा रानी और जिया शंकर की लड़ाई

घर में मनीषा रानी और जिया शंकर की लड़ाई देखने को मिली. जिया शंकर और फलक नॉमिनेट होने पर मनीषा रानी पर बरस पड़ी और उनपर राशन-पानी लेकर चढ़ गईं. काफी बहस हुई और मनीषा पर बाबू-जानू को खेल खेलने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं : BB OTT 2 : 'मुझे नहीं पता था ये इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा', शो से बेघर हुईं आकांक्षा पुरी ने लिपलॉक पर बोलीं इतनी बातें

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में घर में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के 30 सेकंड के लिपलॉक ने घर में हंगामा मचा दिया था. सलमान का घर में 'गंदगी' फैलाने पर पारा हाई हो गया था और नतीजतन आकांक्षा पुरी को घर से बेघर होना पड़ा. इधर, इस हफ्ते जैद के सिर पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है. अब घर में एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है.

वहीं, ना के बराबर कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद ने शो में एंट्री ले ली है. उर्फी बार-बार बिग बॉस ओटीटी 2 में मौजूद कंटेंस्टेंट्स पर बयान दे चर्चा में आ रही है. इस बार उर्फी के निशाने पर मनीषा रानी रही. गौरतलब है कि पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स अब्दू रोजिक ने घर में बतौर स्पेशल गेस्ट एंट्री ली है और एक टास्क में शामिल हुए.

BB OTT 2 Highlights
बिग बॉस ओटीटी 2

कैसे हुई शो में उर्फी की एंट्री?

बता दें, शो में अब्दू रोजिक के आने से मनीषा रानी ज्यादा एक्साइटेड हो गई हैं और उन्होंने अब्दू को घर में 'जबरन किस' भी किया. इस पर उर्फी जावेद भड़क उठीं. मनीषा ने यह एक टास्क के दौरान किया, जिस पर सोशल मीडिया पर के लोग भी भड़क उठे. इधर, उस किस सीन का स्क्रीनशॉट शेयर कर उर्फी ने लिखा है, यह देखना बेहद असहज है, ये उसे क्यों जबरन किस कर रही है, वो बच्चा नहीं है, हद में रहें'.

किन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार?

इधर, घर में 7 घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक चुकी है. बेबिका ध्रुवे ने जिया शंकर और मनीषा रानी को नॉमिनेट किया. सायरस ने जिया शंकर और अविनाश को, जिया शंकर ने अविनाश और बेबिका को, पूजा भट्ट ने मनीषा रानी और सायरस को, फलक नाज ने साय़रस और मनीषा रानी को, जैद हदीद ने पूजा भट्ट और बेबिका को अभिषेक ने फलक और बेबिका को और आखिर में मनीषा ने फलक नाज और जिया शंकर को नॉमिनेट किया है.

मनीषा रानी और जिया शंकर की लड़ाई

घर में मनीषा रानी और जिया शंकर की लड़ाई देखने को मिली. जिया शंकर और फलक नॉमिनेट होने पर मनीषा रानी पर बरस पड़ी और उनपर राशन-पानी लेकर चढ़ गईं. काफी बहस हुई और मनीषा पर बाबू-जानू को खेल खेलने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं : BB OTT 2 : 'मुझे नहीं पता था ये इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा', शो से बेघर हुईं आकांक्षा पुरी ने लिपलॉक पर बोलीं इतनी बातें
Last Updated : Jul 4, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.