ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 Highlights : जैद हदीद के तलाक पर बेबिका ध्रुवे का वार, जिया ने ऐसे बचाई अपनी कैप्टेंसी - बिग बॉस ओटीटी 2 में 19वें दिन

Bigg Boss OTT 2 Highlights : बिग बॉस ओटीटी 2 में 19वें दिन बड़ा घमासान देखने को मिला. शो में 19वें दिन क्या-क्या हुआ आइए जानते हैं.

Bigg Boss OTT 2 Highlights
बिग बॉस ओटीटी 2
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:33 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने 20वें दिन में एंटर कर चुका है. इन 20 दिनों में घर से चार लोगों का पत्ता साफ हो चुका है. बेघर होने वाले कंटेंस्टेंट्स में पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरस्वानी और हाल ही में बाहर हुईं आकांक्षा पुरी का नाम शामिल हैं. पुनीत सुपरस्टार और आकांक्षा पुरी घर में तरीके से ना रहने की वजह से बाहर होना पड़ा. इन चारों के बाहर जाने के बाद भी घर क हालत बदले नहीं है. 19वें दिन घर में बेबिका ध्रुवे ने विदेशी कंटेस्टेंट्स जैद हदीद के तलाक के बारे में बात की. साथ ही बेबिका ने बताया कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है.

बेबिका और जैद का झगड़ा

5 जुलाई के एपिसोड में बेबिका और जैद हदीद के बीच फाइट देखने को मिली. बेबिका पहले ही जैद से इस बात पर नाराज थी, क्योंकि एक आर्ग्यूमेंट के दौरान जैद ने बेबिका को अपने बट दिखाने की कोशिश की थी. इस बीच एक नया टास्क आयोजित किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने जिया शंकर को कप्तानी से उखाड़ फेंकने की कोशिश की.

बिग बॉस ओटीटी 2 अपडेट...

1. घर में कैप्टेंसी के लिए एक नया टॉर्चर टास्क हुआ. इस टास्क में घर की मौजूदा कैप्टन जिया शंकर को 3 घंटे के लिए अपने सिंहासन पर बैठना पड़ा, जबकि बाकी के घरवालों ने उन्हें टॉर्चर कर सीट से उठने के लिए मजबूर किया. इसके लिए उन्होंने जिया के ऊपर तेल, मिर्च, पानी और ना जाने क्या-क्या डाला.

2. इतना ही नहीं फुकरा इंसान फेम अभिषेक को जिया पर लाल मिर्च पाउडर गिराने जा रहे थे जिन्हें बेबिका ने रोक लिया. बेबिका ने इस टास्क में जिया पर रहम खाया और उनकों आंखों के आसपास से सफाई की, लेकिन जैद यह सब देख भड़क उठे. जैद ने जिया से कहा मैं लोगों को लटाका दूंगा, जिस पर बेबिका आगबबूला हो गईं.

3. इसके बाद जिया को टॉर्चर करने लिए मनीषा रानी पहुंची. जैद ने उन्हें उठाया और उनके ऊपर मिक्सर डाला दिया. इसके बाद जैद ने बेबिका पर निशाना साधते हुए कहा 'वह इस लायक है कि कोई उसके चेहरे पर थूके'.

4. सके बाद बेबिका का पारा हाई हो गया और वह जिया पर जैद को सपोर्ट करने पर भड़क उठीं. बेबिका ने कहा, 'आप अभी भी उसका समर्थन कर रही हैं, आप उस आदमी का समर्थन कर रही हैं, जिसने अपनी पैंट नीचे खींची थी, आपने उससे कहा था 'आई लव यू जैद'.

5. इसी वक्त जैद बेबिका की तरफ आए और उनकी तरफ देखते हुए जमीन पर थूक दिया.

6. अंत में जिया ने टास्क अपने नाम किया और दोबारा घर की कैप्टन बन गईं. इसी बीच जैद के 'ओछे इशारों' की वजह से बेबिका का मन टूटा और वह रोने लगीं.

7. बाद में बेबिका, पूजा भट्ट और साइरस को जैद के व्यवहार के बारे में बात करते देखा गया. बेबिका ने इस बारे में बात की कि जैद ने अपनी पूर्व पत्नी को तलाक क्यों दिया और पूजा से कहा, 'मैम क्या आप जैद का फैमिली पास्ट जानती हैं? उनकी पत्नी काफी अच्छी पढ़ी लिखी थीं'.

8. पूजा भट्ट ने टोकते हुए कहा कि उन्हें जैद की निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बेबिका ने आगे कहा, 'उसका पास्ट ऐसा ही है, उस स्ट्रॉन्ग वूमन से डर लगता है और वह उनके सामने खुद को कमजोर समझ घटिया हरकत करता है, उसे कमजोर, विनम्र महिलाएं पसंद हैं जो उसके साथ घुलमिल जाती हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : शो में इस विदेशी कंटेस्टेंट ने फिर की शर्मनाक हरकत, सलमान समेत पूरे देश से मांगी माफी

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने 20वें दिन में एंटर कर चुका है. इन 20 दिनों में घर से चार लोगों का पत्ता साफ हो चुका है. बेघर होने वाले कंटेंस्टेंट्स में पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरस्वानी और हाल ही में बाहर हुईं आकांक्षा पुरी का नाम शामिल हैं. पुनीत सुपरस्टार और आकांक्षा पुरी घर में तरीके से ना रहने की वजह से बाहर होना पड़ा. इन चारों के बाहर जाने के बाद भी घर क हालत बदले नहीं है. 19वें दिन घर में बेबिका ध्रुवे ने विदेशी कंटेस्टेंट्स जैद हदीद के तलाक के बारे में बात की. साथ ही बेबिका ने बताया कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है.

बेबिका और जैद का झगड़ा

5 जुलाई के एपिसोड में बेबिका और जैद हदीद के बीच फाइट देखने को मिली. बेबिका पहले ही जैद से इस बात पर नाराज थी, क्योंकि एक आर्ग्यूमेंट के दौरान जैद ने बेबिका को अपने बट दिखाने की कोशिश की थी. इस बीच एक नया टास्क आयोजित किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने जिया शंकर को कप्तानी से उखाड़ फेंकने की कोशिश की.

बिग बॉस ओटीटी 2 अपडेट...

1. घर में कैप्टेंसी के लिए एक नया टॉर्चर टास्क हुआ. इस टास्क में घर की मौजूदा कैप्टन जिया शंकर को 3 घंटे के लिए अपने सिंहासन पर बैठना पड़ा, जबकि बाकी के घरवालों ने उन्हें टॉर्चर कर सीट से उठने के लिए मजबूर किया. इसके लिए उन्होंने जिया के ऊपर तेल, मिर्च, पानी और ना जाने क्या-क्या डाला.

2. इतना ही नहीं फुकरा इंसान फेम अभिषेक को जिया पर लाल मिर्च पाउडर गिराने जा रहे थे जिन्हें बेबिका ने रोक लिया. बेबिका ने इस टास्क में जिया पर रहम खाया और उनकों आंखों के आसपास से सफाई की, लेकिन जैद यह सब देख भड़क उठे. जैद ने जिया से कहा मैं लोगों को लटाका दूंगा, जिस पर बेबिका आगबबूला हो गईं.

3. इसके बाद जिया को टॉर्चर करने लिए मनीषा रानी पहुंची. जैद ने उन्हें उठाया और उनके ऊपर मिक्सर डाला दिया. इसके बाद जैद ने बेबिका पर निशाना साधते हुए कहा 'वह इस लायक है कि कोई उसके चेहरे पर थूके'.

4. सके बाद बेबिका का पारा हाई हो गया और वह जिया पर जैद को सपोर्ट करने पर भड़क उठीं. बेबिका ने कहा, 'आप अभी भी उसका समर्थन कर रही हैं, आप उस आदमी का समर्थन कर रही हैं, जिसने अपनी पैंट नीचे खींची थी, आपने उससे कहा था 'आई लव यू जैद'.

5. इसी वक्त जैद बेबिका की तरफ आए और उनकी तरफ देखते हुए जमीन पर थूक दिया.

6. अंत में जिया ने टास्क अपने नाम किया और दोबारा घर की कैप्टन बन गईं. इसी बीच जैद के 'ओछे इशारों' की वजह से बेबिका का मन टूटा और वह रोने लगीं.

7. बाद में बेबिका, पूजा भट्ट और साइरस को जैद के व्यवहार के बारे में बात करते देखा गया. बेबिका ने इस बारे में बात की कि जैद ने अपनी पूर्व पत्नी को तलाक क्यों दिया और पूजा से कहा, 'मैम क्या आप जैद का फैमिली पास्ट जानती हैं? उनकी पत्नी काफी अच्छी पढ़ी लिखी थीं'.

8. पूजा भट्ट ने टोकते हुए कहा कि उन्हें जैद की निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बेबिका ने आगे कहा, 'उसका पास्ट ऐसा ही है, उस स्ट्रॉन्ग वूमन से डर लगता है और वह उनके सामने खुद को कमजोर समझ घटिया हरकत करता है, उसे कमजोर, विनम्र महिलाएं पसंद हैं जो उसके साथ घुलमिल जाती हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : शो में इस विदेशी कंटेस्टेंट ने फिर की शर्मनाक हरकत, सलमान समेत पूरे देश से मांगी माफी

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.