ETV Bharat / entertainment

WATCH : बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं सुशांत के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाई, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह - बिग बॉस 17

Bigg Boss 17 : टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस के 17वें सीजन में दिख रही हैं. अंकिता यहां बार-बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करही हैं.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 11:06 AM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है. बिग बॉस 17 को शुरू हुए के महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस बीच अपने पति विक्की जैन संग शो में पहुंचीं टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बार-बार अपने दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रही हैं. अब अंकिता ने बीते एपिसोड में सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जो सुशांत के फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. यह पहली बार नहीं जब अंकिता ने शो में पति के सामने सुशांत का किस्सा छेड़ा हो. आइए जानते हैं आखिर क्या थी अकिंता लोखंडे की सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ना जाने की वजह?

सोशल मीडिया पर बीती रात के एक एपिसोड की क्लिप आई है, जिसमें अंकिता लोखंडे को अपने को-कंटेस्टेंट मुन्नवर फारुकी के साथ पूल किनार बैठकर बात करते देखा जा रहा है. पहले तो अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी- द अन्टोल्ड स्टोरी' के लविंग सॉन्ग 'कौन तुझे यू प्यार करेगा' गुनगुनाती दिखती हैं और उसके बाद वह कहती हैं को सुशांत बहुत अच्छा इंसान था.

सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं जा पाईं अंकिता?

अंकिता कहती हैं, बहुत ग्रेट था वो....अब मेरे मुंह से उसके लिए था निकलता है, लेकिन वो बहुत अच्छा था, मैंने अपनी लाइफ सुशांत जैसा इंसान नहीं देखा, मैंने उसको जिया है मैं जानती हूं वो कैसा था'. इसके बाद अंकिता रोती हुईं कहती है कि मैं उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाई. अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में ना जाने की वजह में कहा, मैं ऐसी हिम्मत नहीं जुटा पाई, मैं यह सब नहीं देख पाती, इसलिए मैं उसके लिए नहीं जा सकी.

अंकिता के पति ने कहा था जाने के लिए

अंकिता ने आगे खुलासा करते हुए बताया, विक्की ने मुझे बोला कि तू जा, मैंने कहा नहीं, कैसे देख सकती हूं, मैंने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी लाइफ में, मैंने पहली बार मेरे पापा को देखा मुन्ना ऐसे, मुझे पता चला कि किसका जाना क्या होता है, मेरे पापा बहुत... मिस यू डैडी'.

ये भी पढे़ं : सांप कांड में फंसे बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने सलमान खान संग शेयर की फोटो, बोले- बहुत बदल गए

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है. बिग बॉस 17 को शुरू हुए के महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस बीच अपने पति विक्की जैन संग शो में पहुंचीं टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बार-बार अपने दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रही हैं. अब अंकिता ने बीते एपिसोड में सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जो सुशांत के फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. यह पहली बार नहीं जब अंकिता ने शो में पति के सामने सुशांत का किस्सा छेड़ा हो. आइए जानते हैं आखिर क्या थी अकिंता लोखंडे की सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ना जाने की वजह?

सोशल मीडिया पर बीती रात के एक एपिसोड की क्लिप आई है, जिसमें अंकिता लोखंडे को अपने को-कंटेस्टेंट मुन्नवर फारुकी के साथ पूल किनार बैठकर बात करते देखा जा रहा है. पहले तो अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी- द अन्टोल्ड स्टोरी' के लविंग सॉन्ग 'कौन तुझे यू प्यार करेगा' गुनगुनाती दिखती हैं और उसके बाद वह कहती हैं को सुशांत बहुत अच्छा इंसान था.

सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं जा पाईं अंकिता?

अंकिता कहती हैं, बहुत ग्रेट था वो....अब मेरे मुंह से उसके लिए था निकलता है, लेकिन वो बहुत अच्छा था, मैंने अपनी लाइफ सुशांत जैसा इंसान नहीं देखा, मैंने उसको जिया है मैं जानती हूं वो कैसा था'. इसके बाद अंकिता रोती हुईं कहती है कि मैं उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाई. अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में ना जाने की वजह में कहा, मैं ऐसी हिम्मत नहीं जुटा पाई, मैं यह सब नहीं देख पाती, इसलिए मैं उसके लिए नहीं जा सकी.

अंकिता के पति ने कहा था जाने के लिए

अंकिता ने आगे खुलासा करते हुए बताया, विक्की ने मुझे बोला कि तू जा, मैंने कहा नहीं, कैसे देख सकती हूं, मैंने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी लाइफ में, मैंने पहली बार मेरे पापा को देखा मुन्ना ऐसे, मुझे पता चला कि किसका जाना क्या होता है, मेरे पापा बहुत... मिस यू डैडी'.

ये भी पढे़ं : सांप कांड में फंसे बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने सलमान खान संग शेयर की फोटो, बोले- बहुत बदल गए
Last Updated : Nov 21, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.