ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16 : सृजिता ने कबूला टीना की मां का चैलेंज, बोलीं- सारे आरोपों को साबित करने आ रही हूं - सृजिता डे और टीना दत्ता की मां

बिग बॉस 16 में सृजिता डे और टीना दत्ता के झगड़ों ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इस दौरान सृजिता ने टीना को 'घर तोड़ने वाली' बोला था, जिस पर टीना की मां ने नाराज होकर सृजिता से सबूत मांगे. क्या सृजिता ने टीना की मां का यह चैलेंज एक्सेप्ट किया है या नहीं आइए जातने हैं इसके बारे में...

Tina Dutta's mother and Srijita De (Design photo- Social media)
टीना दत्ता की मां और सृजिता डे (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:48 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 16 में सृजिता डे और टीना दत्ता के बीच हुए झगड़े और खुलासे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बिग बॉस 16 के घर में दो बार एंट्री लेने वाली सृजिता डे ने शो के एक एपिसोड में टीना दत्ता को 'घर तोड़ने वाली' कहा था, जिस पर टीना की मां भड़क उठीं थी. टीना की मां ने इसके लिए सृजिता से सबूत मांगें. वहीं, सृजिता भी टीना की मां को सबूत देने के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने कहा कि वे सारे सबूत के साथ उनसे मिलेंगी.

सृजिता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वे टीना की मां के चैलेंज को स्वीकार करती हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें टीना दत्ता की मॉम से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है. सृजिता ने कहा, 'अगर टीना की मां चाहती हैं कि मैं सबूत दूं तो मैं आपसे मिलने और सारे आरोपों को साबित करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगी कि शो में आपका मेरे प्रति रवैया बहुत ही कोल्ड था. मैं समझती हूं कि आपने शो में जो भी देखा, एक परिवार होने के नाते उससे काफी बुरा लगा होगा. लेकिन आपका मेरे साथ भी अच्छा रिश्ता था. टीना और मैंने पिछले 3 साल से एक-दूसरे से बात नहीं की है. टीना ने शो में मेरे बारे में काफी ऐसी चीजों बोलीं, जिसकी जरूरत नहीं थी. उससे मेरी मॉम को भी दुख पहुंचा होगा.'

आप मेरी काकी मां हैं- टीना

सृजिता ने कहा, 'मैं आंटी की बहुत इज्जत करती हूं और मैं जानती हूं कि आप मेरी काकी मां हैं. मैं आपके सभी सवालों के लिए तैयार हूं. लेकिन आंटी यह बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां गुस्से में काफी निगेटिव चीजें बोली जाती हैं. मैंने अपनी सीमा लांघी होगी, जिससे आपको दुख भी हुआ होगा. मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. लेकिन टीना ने भी मेरे बारे में कई बातें बोली हैं.'

सृजिता ने टीना की मां से मांगी माफी

सृजिता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने टीना को 'घर तोड़ने वाली' बोला था. लेकिन यह वाकया किसी स्थिति में बोला था. सृजिता ने बताया, 'शालीन टीना को सच में पसंद करने लगे थे. लेकिन टीना उनकी फिलिंग्स के साथ खेल रही हैं. यह बात खुद सलमान खान ने भी कही था.' सृजिता ने बताया, 'टीना ने मुझे शो से बाहर निकालने की कोशिश की. मेरे बारे में इस तरह की बात की कि मैं गंदा गेम खेल रही हूं. लेकिन मैं जो बोल रही थी, वह सच था. मुझे नहीं लगता कि मैं महिलाओं को किसी भी तरह से दुख पहुंचाती हूं. मैं जो बोल रही थी, वह सच था.' इस दौरान सृजिता ने टीना की मां से अपने कड़वे शब्द के लिए माफी भी मांगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: टीना दत्ता पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, इस हरकत पर सुनाई खरी-खरी

मुंबई: बिग बॉस 16 में सृजिता डे और टीना दत्ता के बीच हुए झगड़े और खुलासे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बिग बॉस 16 के घर में दो बार एंट्री लेने वाली सृजिता डे ने शो के एक एपिसोड में टीना दत्ता को 'घर तोड़ने वाली' कहा था, जिस पर टीना की मां भड़क उठीं थी. टीना की मां ने इसके लिए सृजिता से सबूत मांगें. वहीं, सृजिता भी टीना की मां को सबूत देने के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने कहा कि वे सारे सबूत के साथ उनसे मिलेंगी.

सृजिता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वे टीना की मां के चैलेंज को स्वीकार करती हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें टीना दत्ता की मॉम से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है. सृजिता ने कहा, 'अगर टीना की मां चाहती हैं कि मैं सबूत दूं तो मैं आपसे मिलने और सारे आरोपों को साबित करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगी कि शो में आपका मेरे प्रति रवैया बहुत ही कोल्ड था. मैं समझती हूं कि आपने शो में जो भी देखा, एक परिवार होने के नाते उससे काफी बुरा लगा होगा. लेकिन आपका मेरे साथ भी अच्छा रिश्ता था. टीना और मैंने पिछले 3 साल से एक-दूसरे से बात नहीं की है. टीना ने शो में मेरे बारे में काफी ऐसी चीजों बोलीं, जिसकी जरूरत नहीं थी. उससे मेरी मॉम को भी दुख पहुंचा होगा.'

आप मेरी काकी मां हैं- टीना

सृजिता ने कहा, 'मैं आंटी की बहुत इज्जत करती हूं और मैं जानती हूं कि आप मेरी काकी मां हैं. मैं आपके सभी सवालों के लिए तैयार हूं. लेकिन आंटी यह बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां गुस्से में काफी निगेटिव चीजें बोली जाती हैं. मैंने अपनी सीमा लांघी होगी, जिससे आपको दुख भी हुआ होगा. मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. लेकिन टीना ने भी मेरे बारे में कई बातें बोली हैं.'

सृजिता ने टीना की मां से मांगी माफी

सृजिता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने टीना को 'घर तोड़ने वाली' बोला था. लेकिन यह वाकया किसी स्थिति में बोला था. सृजिता ने बताया, 'शालीन टीना को सच में पसंद करने लगे थे. लेकिन टीना उनकी फिलिंग्स के साथ खेल रही हैं. यह बात खुद सलमान खान ने भी कही था.' सृजिता ने बताया, 'टीना ने मुझे शो से बाहर निकालने की कोशिश की. मेरे बारे में इस तरह की बात की कि मैं गंदा गेम खेल रही हूं. लेकिन मैं जो बोल रही थी, वह सच था. मुझे नहीं लगता कि मैं महिलाओं को किसी भी तरह से दुख पहुंचाती हूं. मैं जो बोल रही थी, वह सच था.' इस दौरान सृजिता ने टीना की मां से अपने कड़वे शब्द के लिए माफी भी मांगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: टीना दत्ता पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, इस हरकत पर सुनाई खरी-खरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.