ETV Bharat / entertainment

Shubhangi Atre : 'अंगूरी भाभी' ने मनाया बर्थडे, 'भाभी जी घर पर है' की पूरी टीम संग काटा केक, देखें तस्वीरें - भाभी जी घर पर है टीम

Shubhangi Atre : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर है' की पूरी टीम संग अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. शुभांगी इस हिट शो में सुपरहिट अंगूरी भाभी का रोल प्ले करती हैं.

Shubhangi Atre
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर है' आज भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. साल 2015 में शुरू हुए इस सीरियल का पहला एपिसोड 2 मार्च को ऑन एयर हुआ था. इस सीरियल के सबसे खास किरदारों में से एक 'अंगूरी भाभी' दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन करती हैं. पहले इस किरदार में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थी और अब शुभांगी अत्रे इस किरदार को बखूबी निभा रही हैं. शुभांगी ने बीती 11 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाया था. शुभांगी ने भाभी जी घर पर है कि पूरी टीम संग अपना बर्थडे केक काटा है और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अब शेयर की हैं.

अंगूरी भाभी ने काटा

शुभांगा अत्रे ने अपने 42वें बर्थेडे का जश्न अपने हिट सीरियल की टीम के साथ धूमधाम से मनाया है. इस खास मौके पर सेट पर केक लाया गया और शुभांगी ने सीरियल के बाकी के सभी कलाकारों संग केक काटा. एक्टर आसिफ शेख (विभूति नारायण) और रोहिताश गौड़ (तिवारी जी) समेत शो के सभी किरदार और मेकर्स इस जश्न में शामिल हुए थे.

इस खास मौके पर शुभांक काले रंग की नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरा हुआ था. बता दें, साल 2003 में शुभांगी ने पीयूष पूरी से शादी रचाई थी.

बता दें, शिल्पा शिंदे के किसी कारणवश शो छोड़ने के बाद अंगूरी भाभी के किरादार के लिए शुभांगी अत्रे का सेलेक्शन हुआ था. शिल्पा शिंदे की तरह शुभांगी ने भी इस दिलचस्प और मजेदार किरदार में जान में फूक रखी है.

ये भी पढे़ं : शुभांगी अत्रे : मुझे बताया गया था कि विवाहित महिलाएं हिरोइन मटेरियल नहीं होतीं

मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर है' आज भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. साल 2015 में शुरू हुए इस सीरियल का पहला एपिसोड 2 मार्च को ऑन एयर हुआ था. इस सीरियल के सबसे खास किरदारों में से एक 'अंगूरी भाभी' दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन करती हैं. पहले इस किरदार में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थी और अब शुभांगी अत्रे इस किरदार को बखूबी निभा रही हैं. शुभांगी ने बीती 11 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाया था. शुभांगी ने भाभी जी घर पर है कि पूरी टीम संग अपना बर्थडे केक काटा है और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अब शेयर की हैं.

अंगूरी भाभी ने काटा

शुभांगा अत्रे ने अपने 42वें बर्थेडे का जश्न अपने हिट सीरियल की टीम के साथ धूमधाम से मनाया है. इस खास मौके पर सेट पर केक लाया गया और शुभांगी ने सीरियल के बाकी के सभी कलाकारों संग केक काटा. एक्टर आसिफ शेख (विभूति नारायण) और रोहिताश गौड़ (तिवारी जी) समेत शो के सभी किरदार और मेकर्स इस जश्न में शामिल हुए थे.

इस खास मौके पर शुभांक काले रंग की नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरा हुआ था. बता दें, साल 2003 में शुभांगी ने पीयूष पूरी से शादी रचाई थी.

बता दें, शिल्पा शिंदे के किसी कारणवश शो छोड़ने के बाद अंगूरी भाभी के किरादार के लिए शुभांगी अत्रे का सेलेक्शन हुआ था. शिल्पा शिंदे की तरह शुभांगी ने भी इस दिलचस्प और मजेदार किरदार में जान में फूक रखी है.

ये भी पढे़ं : शुभांगी अत्रे : मुझे बताया गया था कि विवाहित महिलाएं हिरोइन मटेरियल नहीं होतीं

Last Updated : Apr 13, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.