हैदराबाद: फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies cast) की स्टार कास्ट का इंट्रो कराया. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इस फिल्म से ही एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखेंगे. बता दें कि जोया अख्तर ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह आर्चीज कॉमिक पर फिल्म बनाने जा रही हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे इस फिल्म में किन्हें कास्ट कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'द आर्चीज' 'पुराने स्कूल जैसा कुछ नहीं है, अपने गिरोह को पकड़ो 'क्योंकि आर्चीज जल्द ही @netflix_in पर आ रहे हैं! आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के साथ यह बात भी सामने आई है कि फिल्म में अगत्स्य नंदा आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर बेट्टी और सुहाना खान वेरोनिका का रोल प्ले कर रही हैं. 'द आर्चीज' जोया अख्तर द्वारा निर्देशित लाइव-एक्शन और रीमा के बैनर टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा बनाई गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर रीमा कागती कहा कि वह और जोया आर्चीज को पढ़कर बड़ी हुई हैं, इसलिए उनका कैरेक्टर्स के साथ बड़ा संबंध है. रीमा ने कहा 'मैं 1960 के दशक के भारत में एक लाइव-एक्शन संगीत में उन्हें रीबूट करने के लिए तैयार हूं. यह टाइगर बेबी का पहला सिंगल प्रोजेक्ट भी है, जो इसे और भी खास बनाता है.' बता दें कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार, 'द आर्चीज' नई पीढ़ी के लिए विश्व स्तर पर पसंद किए जाने वाले 'आर्ची कॉमिक्स' के कैरेक्टर्स को सामने लाएगा.