ETV Bharat / entertainment

Zinda Banda Song OUT : 'जवान' का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज, 15 करोड़ के गाने में छाए शाहरुख खान - जवान सॉन्ग

Zinda Banda Song OUT : शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' से पहला गाना, जोकि 15 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है, आज 31 जुलाई को रिलीज हो गया है.

Zinda Banda Song OUT
शाहरुख खान
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 1:05 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से पूरी दुनिया में चर्चित हैं. पठान की सफलता के बाद अब शाहरुख को अपनी इस फिल्म से भी उसी करिश्मे की उम्मीद, जो पठान ने किया था. जवान से आए शाहरुख खान के फर्स्ट लुक से लेकर कच्चे ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलने वाला है. फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है. ऐसे में फैंस अभी से फिल्म के लिए ताक लगाए बैठे हैं. फिल्म का ओरिजिनल ट्रेलर आना अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस को जवान से एक और ताजा तोहफा पेश किया है. फिल्म जवान का पहला गाना आज 31 जुलाई को रिलीज हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जिंदा बंदा' सॉन्ग

इस गाने को साउथ के पॉपुलर और हिट म्यूजिंक कंपोजर अनिरुद्ध रविंद्रन ने तैयार किया है और गाया भी खुद है. अनिरुद्ध सॉन्ग 'जिंदा बंदा' से पहले वाय दिस कोलावरी, अरेबिक कुत्थू, वाथी कमिंग समेत कई हिट गाने कंपोज किए हैं. वहीं, अनिरुद्ध ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर का हालिया रिलीज सॉन्ग 'नू कावालिया' भी कंपोज किया है, जो यूट्यूब पर 23 मिलियन व्यूज पा चुका है. बता दें, सॉन्ग जिंदा बंदा हिंदी के अलावा तमिल वंदा एदम और तेलुगू में धम्मे धुलिपेला नाम से रिलीज हुआ है.

'जवान' के बारे में

पहली बार शाहरुख खान को फिल्म जवान के जरिए अलग अवतार में देखा जाएगा. फिल्म में शाहरुख खान एक गंजे किरदार में भी दिखेंगे. फिल्म में संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ें : Song Zinda Banda : 5 शहरों में शूट, 15 करोड़ में बने सॉन्ग 'जिंदा बंदा' में 1000 डांसर्स संग नाचे शाहरुख, जानें कब रिलीज होगा

हैदराबाद : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से पूरी दुनिया में चर्चित हैं. पठान की सफलता के बाद अब शाहरुख को अपनी इस फिल्म से भी उसी करिश्मे की उम्मीद, जो पठान ने किया था. जवान से आए शाहरुख खान के फर्स्ट लुक से लेकर कच्चे ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलने वाला है. फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है. ऐसे में फैंस अभी से फिल्म के लिए ताक लगाए बैठे हैं. फिल्म का ओरिजिनल ट्रेलर आना अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस को जवान से एक और ताजा तोहफा पेश किया है. फिल्म जवान का पहला गाना आज 31 जुलाई को रिलीज हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जिंदा बंदा' सॉन्ग

इस गाने को साउथ के पॉपुलर और हिट म्यूजिंक कंपोजर अनिरुद्ध रविंद्रन ने तैयार किया है और गाया भी खुद है. अनिरुद्ध सॉन्ग 'जिंदा बंदा' से पहले वाय दिस कोलावरी, अरेबिक कुत्थू, वाथी कमिंग समेत कई हिट गाने कंपोज किए हैं. वहीं, अनिरुद्ध ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर का हालिया रिलीज सॉन्ग 'नू कावालिया' भी कंपोज किया है, जो यूट्यूब पर 23 मिलियन व्यूज पा चुका है. बता दें, सॉन्ग जिंदा बंदा हिंदी के अलावा तमिल वंदा एदम और तेलुगू में धम्मे धुलिपेला नाम से रिलीज हुआ है.

'जवान' के बारे में

पहली बार शाहरुख खान को फिल्म जवान के जरिए अलग अवतार में देखा जाएगा. फिल्म में शाहरुख खान एक गंजे किरदार में भी दिखेंगे. फिल्म में संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ें : Song Zinda Banda : 5 शहरों में शूट, 15 करोड़ में बने सॉन्ग 'जिंदा बंदा' में 1000 डांसर्स संग नाचे शाहरुख, जानें कब रिलीज होगा

Last Updated : Jul 31, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.