ETV Bharat / entertainment

Zeenat Aman : अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत अमान हुईं थी खूब जलील?, एक्ट्रेस ने बिग बी के बर्थडे के बाद जानें क्यों किया खुलासा - जीनत अमान और बिग बी फिल्म

Zeenat Aman : अमिताभ बच्चन के बर्थडे के अगले दिन यानि आज 12 अक्टूबर को पुरानी एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने को-एक्टर बिग बी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. जीनत ने बिग बी की उस वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण उन्हें सेट पर डायरेक्टर ने बहुत गालियां दी थी.

Zeenat Aman
जीनत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 2:14 PM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीती 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौक पर बिग बी को उनके फैंस के साथ-साथ फैमिली और सेलेब्स ने उन्हें लंबी उम्र की दुआएं दे बर्थडे विश किया. अब अमिताभ बच्चन के लिए आज 12 अक्टूबर को स्पेशल बर्थडे विश आया है. बिग बी को यह बर्थडे विश किसी और से नहीं बल्कि फिल्म डॉन में उनकी को-एक्ट्रेस जीनत अमान से आया है. जीनत ने सोशल मीडिया पर बिग बी को बर्थडे विश करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. इस नोट में जीनत ने बताया है कि एक बार अमिताभ बच्चन की वजह से उन्हें सेट पर कितना इंतजार करना पड़ा और कैसे उनकी खूब इंसल्ट हुई थी.

जीनत ने आज 12 अक्टूबर को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मैंने कल मिस्टर बच्चन को विश करना मिस कर दिया, तो इसे करने से पहले आपको उनके बारे में एक कहानी बताती हूं, जिसे मैं पहली भी बता चुकी हूं'.

जीनत ने आगे लिखा, यह कहानी सिर्फ समय पर बेस्ड है, मुझे याद है मिस्टर बच्चन सेट पर लेट आते थे, वजह सामने आ जाएंगी, मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी, जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही वो साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम का खुलासा करूंगी,

उस दिन हमारी शूटिंग की शिफ्ट सुबह की थी और मैं प्रोड्यूसर के साथ सेट पर गई, हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइन को याद करना शुरू कर दिया, मैं फिर अपने मेकअप रूम में चली गई और क्रू को बोला कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए रेड्डी हो जाए तो मुझे बताना'.

इसके बाद हमारा टाइम शुरू हुआ और मैं गई, लेकिन अभी तक मिस्टर बच्चन सेट पर नहीं पहुंचे थे, पहले 30 मिनट और फिर 45 मिनट तक इंतजार करती रही, फिर मुझे बताया गया कि मिस्टर बच्चन पहुंच गए हैं और वो अपनी कार से सीधा सेट पर जाएंगे.

मैं तुरंत तैयार हुई और नीचे आ गई, मैंने सेट पर कदम रखा ही था कि डायरेक्टर ने गालियां देना शुरू कर दिया, उन्हें लगा कि मेरी वजह से ही शूटिंग रुकी पड़ी है, जब डायरेक्टर मुझे सुना रहे थे तो क्रू के सारे मेंबर कुछ नहीं बोले, मैं भी कुछ नहीं बोलीं, लेकिन मेरी आंखों में आंसू और मन में गुस्सा भरा हुआ था, मैंने निर्देशक की ओर देखा, मुड़ी, सीधे अपने मेकअप रूम में वापस चली गई, फिर अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा.

जैसी ही मेरी टीम ने मेरी मेकअप किट की जिप लगाई, वैसी ही फिल्म के प्रोड्यूसर मेरे पास आए और उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. मिस्टर बच्चन ने कहा, बैब्स यह मेरी गलती है, वो आदमी मूर्ख है और उसने पी रखी है, यह सब छोड़ो और सेट पर चलो'.

जीनत ने आगे बताया, मैंने मिस्टर बच्चन की माफी को स्वीकार कर लिया, लेकिन मैं अपनी उस इंसल्ट से अंदर ही अंदर दुखी थी और शूट करने का मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था, जब मैं थोड़ी संभली तो मैंने शूटिंग शुरू की, मैं जैसे ही सेट पर पहुंचीं डारेक्टर ने मेरे पैरों गिरकर माफी मांगी और यह सब एक ड्रामा था, हालांकि मैंने फिल्म पूरी कर ली थी, लेकिन मैंने उस निर्देशक के साथ फिर कभी काम नहीं किया'.

ये भी पढे़ं : Manish Malhotra: अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के बाद अनाउंस की एक और फिल्म

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीती 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौक पर बिग बी को उनके फैंस के साथ-साथ फैमिली और सेलेब्स ने उन्हें लंबी उम्र की दुआएं दे बर्थडे विश किया. अब अमिताभ बच्चन के लिए आज 12 अक्टूबर को स्पेशल बर्थडे विश आया है. बिग बी को यह बर्थडे विश किसी और से नहीं बल्कि फिल्म डॉन में उनकी को-एक्ट्रेस जीनत अमान से आया है. जीनत ने सोशल मीडिया पर बिग बी को बर्थडे विश करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. इस नोट में जीनत ने बताया है कि एक बार अमिताभ बच्चन की वजह से उन्हें सेट पर कितना इंतजार करना पड़ा और कैसे उनकी खूब इंसल्ट हुई थी.

जीनत ने आज 12 अक्टूबर को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मैंने कल मिस्टर बच्चन को विश करना मिस कर दिया, तो इसे करने से पहले आपको उनके बारे में एक कहानी बताती हूं, जिसे मैं पहली भी बता चुकी हूं'.

जीनत ने आगे लिखा, यह कहानी सिर्फ समय पर बेस्ड है, मुझे याद है मिस्टर बच्चन सेट पर लेट आते थे, वजह सामने आ जाएंगी, मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी, जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही वो साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम का खुलासा करूंगी,

उस दिन हमारी शूटिंग की शिफ्ट सुबह की थी और मैं प्रोड्यूसर के साथ सेट पर गई, हमेशा की तरह, मेरे हाथ में मेरी स्क्रिप्ट थी और जब हम स्टूडियो पहुंचे तो मैंने अपनी लाइन को याद करना शुरू कर दिया, मैं फिर अपने मेकअप रूम में चली गई और क्रू को बोला कि जब मिस्टर बच्चन शॉट के लिए रेड्डी हो जाए तो मुझे बताना'.

इसके बाद हमारा टाइम शुरू हुआ और मैं गई, लेकिन अभी तक मिस्टर बच्चन सेट पर नहीं पहुंचे थे, पहले 30 मिनट और फिर 45 मिनट तक इंतजार करती रही, फिर मुझे बताया गया कि मिस्टर बच्चन पहुंच गए हैं और वो अपनी कार से सीधा सेट पर जाएंगे.

मैं तुरंत तैयार हुई और नीचे आ गई, मैंने सेट पर कदम रखा ही था कि डायरेक्टर ने गालियां देना शुरू कर दिया, उन्हें लगा कि मेरी वजह से ही शूटिंग रुकी पड़ी है, जब डायरेक्टर मुझे सुना रहे थे तो क्रू के सारे मेंबर कुछ नहीं बोले, मैं भी कुछ नहीं बोलीं, लेकिन मेरी आंखों में आंसू और मन में गुस्सा भरा हुआ था, मैंने निर्देशक की ओर देखा, मुड़ी, सीधे अपने मेकअप रूम में वापस चली गई, फिर अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा.

जैसी ही मेरी टीम ने मेरी मेकअप किट की जिप लगाई, वैसी ही फिल्म के प्रोड्यूसर मेरे पास आए और उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. मिस्टर बच्चन ने कहा, बैब्स यह मेरी गलती है, वो आदमी मूर्ख है और उसने पी रखी है, यह सब छोड़ो और सेट पर चलो'.

जीनत ने आगे बताया, मैंने मिस्टर बच्चन की माफी को स्वीकार कर लिया, लेकिन मैं अपनी उस इंसल्ट से अंदर ही अंदर दुखी थी और शूट करने का मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था, जब मैं थोड़ी संभली तो मैंने शूटिंग शुरू की, मैं जैसे ही सेट पर पहुंचीं डारेक्टर ने मेरे पैरों गिरकर माफी मांगी और यह सब एक ड्रामा था, हालांकि मैंने फिल्म पूरी कर ली थी, लेकिन मैंने उस निर्देशक के साथ फिर कभी काम नहीं किया'.

ये भी पढे़ं : Manish Malhotra: अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के बाद अनाउंस की एक और फिल्म
Last Updated : Oct 12, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.