मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता हो चुका है. फिल्म ने अपने सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है. फिल्म की एक हफ्ते की कमाई बताती है कि फिल्म दूसरे हफ्ते के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी. फिल्म इस एक हफ्ते में अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. लक्ष्मण उटेकर ने 'जरा हटके जरा बचके' को 40 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है. फिल्म इन 7 दिनों में अपनी लागत निकालने में नाकायमाब रही है. विक्की और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को दूसरे वीकेंड पर क्या रिस्पॉन्स मिलता है, यह देखना बाकी है.
सातवें दिन की कमाई
विक्की कौशल और सारा अली खान की फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने सातवें दिन (गुरुवार) को बॉक्स ऑफिस पर महज 3.24 करोड़ रुपये बटोरे हैं, जबकि फिल्म ने अपने छठे दिन 3.51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. फिल्म का अभी तक वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 37.35 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं, फिल्म अभी अपनी लागत से तकरीबन 3 करोड़ रुपये दूर है.
दूसरे वीकेंड पर आएगा उछाल
अब उम्मीद की जा रही है कि जैसे फिल्म ने अपने पहले वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था, वैसे ही अब अपने दूसरे वीकेंड पर फिल्म करिश्मा करेगी, लेकिन बीते दिन 5 दिनों में फिल्म को बॉक्स ऑफिस जो रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर लगता नहीं है कि फिल्म 50 करोड़ रुपये भी कमा लेगी.