हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के लिए साल 2023 काफी फायदेमंद रहा है. इस साल बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दोनों हाथों से भरकर पैसा बटोरा. अब जाते साल 2023 के दिसंबर महीने में सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी और बाहुबली स्टार प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफयर बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही है. ईयर एंडर 2023 के इस खास सेक्शन में आज हम बात करेंगे साल 2023 की उन फिल्मों की जिन्हें सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट थमाया और बावजूद इसके इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से गदर मचा दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
द केरल स्टोरी
मौजूदा साल 2023 जो कि अब खत्म होने को है, में सबसे पहले फिल्म द केरल स्टोरी को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट थमाया था. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 303.97 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ओएमजी 2
वहीं, अगस्त 2023 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म OMG 2 को भी A सर्टिफिकेट मिला था. फिल्म का कंटेंट जानदार था और फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 के आगे जमकर कमाई की थी. OMG 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 221.08 करोड़ का कारोबार किया था. 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एनिमल
साल 2023 की सबसे बड़ी हिट A सर्टिफिकेट फिल्म अभी तक रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर एनिमल साबित हुई है. फिल्म बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है. एनिमल की अबतक की कमाई 886 करोड़ को पार कर चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सालार पार्ट 1 सीजफायर
साल 2023 की आखिरी A सर्टिफिकेट फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर है. बाहुबली स्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म बीती 22 दिसंबर को रिलीज हुई है और 8 दिनों में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म सालार को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बनाया है.
A सर्टिफिकेट फिल्मों की कुल कमाई
बता दें, साल 2023 की इन A सर्टिफिकेट फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1961.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, एनिमल और सालार पार्ट 1 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी हैं और कल तक (31 दिसंबर) और नया साल 2024 शुरू होने से पहले इन फिल्मों की कुल कमाई का आंकड़ा 2 हजार करोड़ को पार कर जाएगा.