ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2022: लता मंगेशकर-राजू श्रीवास्तव समेत इन मशहूर हस्तियों ने इस साल कहा अलविदा - बप्पी लहरी निधन

2022 की विदाई और 2023 के आगमन की तैयारी चल रही है. ऐसे में जाने वाले साल ने हमें बहुत कुछ दिया तो बहुत कुछ छिन भी लिया. इस साल कई चमकते सितारे हमसे हमेशा के लिए दूर चले (Year Ender 2022) गए. लता मंगेशकर-बप्पी दा से राजू श्रीवास्तव-सिद्धांत सूर्यवंशी समेत कई भारतीय हस्तियों ने 2022 में अंतिम सांस ली. यहां देखिए लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:40 AM IST

मुंबई: नए साल आने की तैयारी और पुराना साल जाने का सिलसिला हर साल चलता है. 2022 का अंतिम महिना चल रहा है . ऐसे में इस साल हमने बहुत कुछ पाया तो बहुत कुछ खोए भी हैं. कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हमें हमेंशा के लिए (Year Ender 2022) अलविदा कह दिया. संगीत से लेकर टीवी और फिल्म जगत के कई लोकप्रिय सितारों की मृत्यु ने हमें झंझोरकर रख दिया, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. यहां देखिए भारतीय हस्तियों की लिस्ट, जिन्होंने 2022 में अंतिम सांस ली.

रमेश देव: 2 फरवरी, 2022 अभिनेता रमेश देव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में निधन हो गया. उन्हें 96 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 285 से अधिक हिंदी फिल्मों, 190 मराठी फिल्मों और 30 मराठी नाटकों में काम किया है.

संध्या मुखर्जी: बंगाली प्लेबैक सिंगर और म्यूजिशियन संध्या मुखर्जी ने 15 फरवरी को 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इससे पहले उन्हें जनवरी के अंतिम सप्ताह में Covid-19 संक्रमण से संबंधित जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लता मंगेशकर: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिग्गज गायिका ने ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं, जहां उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था.

Lata Mangeshkar passed away
लता मंगेशकर

प्रवीण कुमार सोबती: अभिनय के लिए लोकप्रिय रहे अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो महाभारत में भीम की भूमिका निभाकर फेमस हुए थे. एक्टर का 6 फरवरी 2022 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया.

बप्पी लहरी: 'डिस्को किंग' बप्पी लहरी ने 15 फरवरी 2022 को 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. रात 11.45 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन तब तक वह दुनिया को अलविदा कह चुके थे.

Year Ender 2022
बप्पी लहरी

माहेश्वरी अम्मा: मलयालम सिनेमा और थिएटर एक्ट्रेस माहेश्वरी अम्मा ने 22 फरवरी 2022 को 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

सलीम गौस: 10 मार्च 2022 को कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद अभिनेता सलीम गौस का निधन हो गया था. 70 वर्षीय सलीम गौस को देर रात वर्सोवा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था.

टी रामा राव: भारतीय फिल्म निर्देशक-निर्माता टी रामा राव का 20 अप्रैल 2022 को निधन हो गया. उन्होंने 1966 से 2000 के बीच 75 हिंदी और तेलुगू फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. 83 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली.

शिव कुमार शर्मा: भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को कार्डियक अरेस्ट से मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.

सिद्धू मूसे वाला: 29 मई 2022 को पंजाब, मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेहद फेमस सिंगर महज 28 वर्ष के थे.

Sidhu Moose Wala
सिद्धू मूसे वाला

गायक केके: कृष्णकुमार कुन्नथ के नाम से फेमस बॉलीवुड गायक केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया. 53 वर्षीय सिंगर की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई.

singer kk
सिंगर केके

अंबिका राव: साउथ की फेमस एक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर अंबिका राव का 27 जून 2022 की रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय अंबिका कोरोना पोस्ट से जंग लड़ रही थीं और कोच्चि के एक निजी अस्पताल में एडमिट थीं. डिनर करने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

भूपिंदर सिंह: 18 जुलाई 2022 को वयोवृद्ध गायक भूपिंदर सिंह का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. भूपिंदर सिंह एक प्रसिद्ध गजल गायक थे और उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध गीतों में नाम गुम जाएगा, होठों पे ऐसी बात अन्य शामिल है.

प्रदीप पटवर्धन: मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 9 अगस्त 2022 को 65 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें चश्मे बहादुर, एक शोध और मी शिवाजीराजे भोसले बोल्तॉय जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा.

उप्पलपति वेंकट कृष्णम राजू: कृष्णम राजू को विशेष रूप से सत्तर और अस्सी के दशक में तेलुगू सिनेमा में अपनी कई साहसिक भूमिकाओं के लिए 'रेबेल स्टार' के रूप में जाना जाता था. 11 सितंबर 2022 को उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों और पात्रों में भक्त कन्नप्पा (1976), कटकतला रुद्रय्या (1978), बोब्बिली ब्राह्मण (1984) और तंद्रा पापरायुडु (1986) शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार पर्दे पर प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' फिल्म (2022) में देखा गया था.

राजू श्रीवास्तव: सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिन्हें राजू श्रीवास्तव और गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे. 21 सितंबर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे.

Raju Srivastava passed away
राजू श्रीवास्तव

अरुण बाली: भारतीय दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की उम्र में 7 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था. फिल्म से लेकर टीवी जगत को उन्होंने कई फिल्में और शोज दिए हैं.

Arun Bali
अरुण बाली

वैशाली ठक्कर: टीवी सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वह 30 वर्ष की थीं.

सिद्धांत सूर्यवंशी: 11 नवंबर 2022 को टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट करने के दौरान निधन हो गया था. अभिनेता को वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. सिद्धांत 46 वर्ष के थे.

TV Actor death list in 2022
सिद्धांत सूर्यवंशी

घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण: साउथ के सुपरस्टार और एक्टर महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति, जिन्हें कृष्ण के नाम से जाना जाता है का 15 नवंबर को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. दिग्गज एक्टर को साउथ का जेम्स बॉन्ड कहा जाता था.

south actors dies in 2022
घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति

ऐन्द्रिला शर्मा: बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा का 20 नवंबर 2022 को निधन हो गया. लंबे समय से बीमारी से लड़ रहीं टेली एक्ट्रेस महज 24 साल की थीं. काफी मशक्कत के बाद भी ऐन्द्रिला को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022 : इस साल इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, डूबते बॉलीवुड को लगाया पार

मुंबई: नए साल आने की तैयारी और पुराना साल जाने का सिलसिला हर साल चलता है. 2022 का अंतिम महिना चल रहा है . ऐसे में इस साल हमने बहुत कुछ पाया तो बहुत कुछ खोए भी हैं. कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हमें हमेंशा के लिए (Year Ender 2022) अलविदा कह दिया. संगीत से लेकर टीवी और फिल्म जगत के कई लोकप्रिय सितारों की मृत्यु ने हमें झंझोरकर रख दिया, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. यहां देखिए भारतीय हस्तियों की लिस्ट, जिन्होंने 2022 में अंतिम सांस ली.

रमेश देव: 2 फरवरी, 2022 अभिनेता रमेश देव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में निधन हो गया. उन्हें 96 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 285 से अधिक हिंदी फिल्मों, 190 मराठी फिल्मों और 30 मराठी नाटकों में काम किया है.

संध्या मुखर्जी: बंगाली प्लेबैक सिंगर और म्यूजिशियन संध्या मुखर्जी ने 15 फरवरी को 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं. जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इससे पहले उन्हें जनवरी के अंतिम सप्ताह में Covid-19 संक्रमण से संबंधित जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लता मंगेशकर: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिग्गज गायिका ने ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं, जहां उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था.

Lata Mangeshkar passed away
लता मंगेशकर

प्रवीण कुमार सोबती: अभिनय के लिए लोकप्रिय रहे अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो महाभारत में भीम की भूमिका निभाकर फेमस हुए थे. एक्टर का 6 फरवरी 2022 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया.

बप्पी लहरी: 'डिस्को किंग' बप्पी लहरी ने 15 फरवरी 2022 को 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. रात 11.45 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन तब तक वह दुनिया को अलविदा कह चुके थे.

Year Ender 2022
बप्पी लहरी

माहेश्वरी अम्मा: मलयालम सिनेमा और थिएटर एक्ट्रेस माहेश्वरी अम्मा ने 22 फरवरी 2022 को 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

सलीम गौस: 10 मार्च 2022 को कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद अभिनेता सलीम गौस का निधन हो गया था. 70 वर्षीय सलीम गौस को देर रात वर्सोवा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था.

टी रामा राव: भारतीय फिल्म निर्देशक-निर्माता टी रामा राव का 20 अप्रैल 2022 को निधन हो गया. उन्होंने 1966 से 2000 के बीच 75 हिंदी और तेलुगू फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. 83 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली.

शिव कुमार शर्मा: भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को कार्डियक अरेस्ट से मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.

सिद्धू मूसे वाला: 29 मई 2022 को पंजाब, मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेहद फेमस सिंगर महज 28 वर्ष के थे.

Sidhu Moose Wala
सिद्धू मूसे वाला

गायक केके: कृष्णकुमार कुन्नथ के नाम से फेमस बॉलीवुड गायक केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया. 53 वर्षीय सिंगर की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई.

singer kk
सिंगर केके

अंबिका राव: साउथ की फेमस एक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर अंबिका राव का 27 जून 2022 की रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय अंबिका कोरोना पोस्ट से जंग लड़ रही थीं और कोच्चि के एक निजी अस्पताल में एडमिट थीं. डिनर करने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

भूपिंदर सिंह: 18 जुलाई 2022 को वयोवृद्ध गायक भूपिंदर सिंह का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. भूपिंदर सिंह एक प्रसिद्ध गजल गायक थे और उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध गीतों में नाम गुम जाएगा, होठों पे ऐसी बात अन्य शामिल है.

प्रदीप पटवर्धन: मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 9 अगस्त 2022 को 65 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें चश्मे बहादुर, एक शोध और मी शिवाजीराजे भोसले बोल्तॉय जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा.

उप्पलपति वेंकट कृष्णम राजू: कृष्णम राजू को विशेष रूप से सत्तर और अस्सी के दशक में तेलुगू सिनेमा में अपनी कई साहसिक भूमिकाओं के लिए 'रेबेल स्टार' के रूप में जाना जाता था. 11 सितंबर 2022 को उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों और पात्रों में भक्त कन्नप्पा (1976), कटकतला रुद्रय्या (1978), बोब्बिली ब्राह्मण (1984) और तंद्रा पापरायुडु (1986) शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार पर्दे पर प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' फिल्म (2022) में देखा गया था.

राजू श्रीवास्तव: सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिन्हें राजू श्रीवास्तव और गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे. 21 सितंबर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे.

Raju Srivastava passed away
राजू श्रीवास्तव

अरुण बाली: भारतीय दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की उम्र में 7 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था. फिल्म से लेकर टीवी जगत को उन्होंने कई फिल्में और शोज दिए हैं.

Arun Bali
अरुण बाली

वैशाली ठक्कर: टीवी सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वह 30 वर्ष की थीं.

सिद्धांत सूर्यवंशी: 11 नवंबर 2022 को टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट करने के दौरान निधन हो गया था. अभिनेता को वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. सिद्धांत 46 वर्ष के थे.

TV Actor death list in 2022
सिद्धांत सूर्यवंशी

घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण: साउथ के सुपरस्टार और एक्टर महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति, जिन्हें कृष्ण के नाम से जाना जाता है का 15 नवंबर को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. दिग्गज एक्टर को साउथ का जेम्स बॉन्ड कहा जाता था.

south actors dies in 2022
घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति

ऐन्द्रिला शर्मा: बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा का 20 नवंबर 2022 को निधन हो गया. लंबे समय से बीमारी से लड़ रहीं टेली एक्ट्रेस महज 24 साल की थीं. काफी मशक्कत के बाद भी ऐन्द्रिला को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022 : इस साल इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, डूबते बॉलीवुड को लगाया पार

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.