मुंबई : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा आज से 11 साल पहले साल 2012 में दुनिया को अलविदा कह गए थे. अब उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की दुखद खबर आई है. पामेला ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. पामेला के निधन से फिल्म जगत में शोक हैं और सेलेब्स नम आखों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. पामेला और यश के दो बेटे आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा हैं, जो यशराज घराने का का फिल्मी कारोबार संभालते हैं. वहीं साल 2012 में यश चोपड़ा की डेंगू से मौत हो गई थी.
पामेला एक प्लेबैक सिंगर थी. साथ ही वह एक फिल्म राइटर और फिल्म निर्माता थीं. मीडिया की मानें तो उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. लेकिन अभी परिवार की ओर उनके निधन की पुष्टि करना बाकी है.
बता दें, पामेला को पिछली बार वाईआरएफ डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक्स में देखा गया था. जहां उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा के फिल्मी करियर पर कुछ बातें कही थीं. बता दें, पामेला ने अपने ही पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों को अपनी आवाज दी है. जिसमें साल 1976 में बनी फिल्म कभी-कभी शामिल है. वहीं, पामेला ने आखिरी बार यशराज बैनर तले बनी फिल्म मुझसे दोस्ती करोगी (2002) के लिए गाया था.
बता दें, बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनके घर की बड़ी बहु हैं. रानी की शादी पामेला के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से हुई है. वहीं, पामेला के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने अभी तक शादी नहीं की है.
ये भी पढे़ं : Film DDLJ : 'डीडीएलजे' हमारी पीढ़ी को परिभाषित करने वाली फिल्म रही है : रणबीर कपूर