हैदराबाद : लव-ड्रामा फिल्म 'यारियां 2' से बीते दिन नया पोस्टर रिलीज होने के बाद अब 10 अगस्त को फिल्म से पहला टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 'यारियां 2' की स्टारकास्ट में बदलाव है. इस बार हिमांश कोहली और रकुलप्रीत नहीं, बल्कि दिव्या खोसला कुमार दो नौजवान एक्टर मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी संग दिखेंगी. फिल्म का टीजर काफी शानदार है और टीजर देखकर पता चलता है कि आजकल के प्यार पर बेस्ड यह फिल्म बहुत मजेदार फिल्म होने वाली है. वहीं, दिव्या की खूबसूरती आज भी बरकरार है. मीजान और पर्ल वी पुरी की हैंडसमनेस का तो जवाब ही नहीं. बता दें, मीजान जाफरी एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं. नीचे देखें फिल्म का टीजर
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है यारियां 2 का टीजर?
ट्रेलर जितने लंबे 2.22 मिनट के टीजर में स्टारकास्ट के बीच दोस्ती, प्यार, लड़ाई, शादी और फिर बिछड़न का सफर दिखाया जा रहा है. सभी अलग-अलग लव लाइफ दी गई है. टीजर से पता चलता है कि मीजान और पर्ल एक्ट्रेस दिव्या के दोस्त हैं, जो हमेशा उसका भला चाहते हैं. टीजर में मीजान शादी होने से पहले दिव्या को भगाकर ले जाते दिख रहे हैं, लेकिन दिव्या की शादी मीजान से ना होकर एक्टर यश दास गुप्ता से होती है. मीजान किसी ओर को चाहते हैं और वहीं पर्ल की लाइफ में भी कोई है. लेकिन मीजान और पर्ल दोस्त होने के बाद भी किस बात पर लड़ जाते हैं फिल्म में पता चलेगा.
फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म यारियां 2 को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो, दिव्या खोसला कुमार और बंगाली एक्टर यशदा गुप्ता, मीजान जाफरी और अनस्वरा राजन, वरीना हुसैन और पर्ल वी पुरी की फिल्म में जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में विंक गर्ल और साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियरऔर भाग्यश्री बोरसे स्पेशल अपीरियेंस देती दिखेंगी. फिल्म आगामी 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है.