ETV Bharat / entertainment

World Students Day 2022: बच्चों को जरूर दिखाइए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर बनी ये शानदार फिल्में

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. मिसाइल मैन पर कई शानदार फिल्में बन चुकी हैं, देखिए.

Etv Bharat
World Students Day 2022
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:52 PM IST

मुंबई: एयरोस्पेस वैज्ञानिक, शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनकी सम्मान में प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. देश के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर कलाम साहब का व्यक्तित्व कमाल का था. ऐसे में उनकी व्यक्तित्व की छाप आपके बच्चे के मन पर जरूर पड़ना चाहिए. कलाम साहब पर कई फिल्में बनी हैं तो आज स्टूडेंट्स डे पर हर स्टूडेंट को अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में ये शानदार फिल्में जरुर शामिल करना चाहिए.

आई एम कलाम: 5 अगस्त 2011 को रिलीज हुई फिल्म नील माधव पंडा द्वारा निर्देशित व स्माइल फाउंडेशन द्वारा निर्मित है. फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग दिल्ली स्थित डॉ एपीजे कलाम के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए आयोजित किया गया था. फिल्म में एक गरीब परिवार के बच्चे को कलाम के जीवन से प्रभावित दर्शाया गया था. उस फिल्म में दिखाया गया था कि बच्चा कलाम की तरह बनना चाहता था. वह 'मिसाइल मैन' से इतना प्रभावित था कि उसने अपना नाम ही कलाम रख दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रॉकेट्री: आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायण के विवादास्पद जीवन पर आधारित है. फिल्म में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की संक्षिप्त झलक दिखाई पड़ती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बिलियन डॉलर बेबी: आई एम कलाम के अलावा कन्नड़ में भी उनकी व्यक्तित्व और जीवन से प्रभावित होकर फिल्म 'बिलियन डॉलर बेबी' बनाई गई. इस शॉर्टफिल्म की खास बात यह थी कि इसका निर्देशन एक 19 साल की लड़की श्रिया दिनकर ने किया था. फिल्म 6 जून 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरे हीरो कलामी: 2018 में रिलीज हुई फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी थी और इसमें डॉ कलाम के बचपन से लेकर देश के महानतम वैज्ञानिक बनने की स्टोरी को दिखाया गया.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम: बायोपिक ड्रामा फिल्म की घोषणा 2020 में की गई थी भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. जगदीश दनेती, सुवर्णा पप्पू और जॉन मार्टिन द्वारा निर्मित फिल्म की रिलीज की वेटिंग में है.

यह भी पढ़ें- KGF 2 और RRR को पछाड़ सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनी ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा'

मुंबई: एयरोस्पेस वैज्ञानिक, शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनकी सम्मान में प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. देश के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर कलाम साहब का व्यक्तित्व कमाल का था. ऐसे में उनकी व्यक्तित्व की छाप आपके बच्चे के मन पर जरूर पड़ना चाहिए. कलाम साहब पर कई फिल्में बनी हैं तो आज स्टूडेंट्स डे पर हर स्टूडेंट को अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में ये शानदार फिल्में जरुर शामिल करना चाहिए.

आई एम कलाम: 5 अगस्त 2011 को रिलीज हुई फिल्म नील माधव पंडा द्वारा निर्देशित व स्माइल फाउंडेशन द्वारा निर्मित है. फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग दिल्ली स्थित डॉ एपीजे कलाम के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए आयोजित किया गया था. फिल्म में एक गरीब परिवार के बच्चे को कलाम के जीवन से प्रभावित दर्शाया गया था. उस फिल्म में दिखाया गया था कि बच्चा कलाम की तरह बनना चाहता था. वह 'मिसाइल मैन' से इतना प्रभावित था कि उसने अपना नाम ही कलाम रख दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रॉकेट्री: आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायण के विवादास्पद जीवन पर आधारित है. फिल्म में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की संक्षिप्त झलक दिखाई पड़ती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बिलियन डॉलर बेबी: आई एम कलाम के अलावा कन्नड़ में भी उनकी व्यक्तित्व और जीवन से प्रभावित होकर फिल्म 'बिलियन डॉलर बेबी' बनाई गई. इस शॉर्टफिल्म की खास बात यह थी कि इसका निर्देशन एक 19 साल की लड़की श्रिया दिनकर ने किया था. फिल्म 6 जून 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरे हीरो कलामी: 2018 में रिलीज हुई फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी थी और इसमें डॉ कलाम के बचपन से लेकर देश के महानतम वैज्ञानिक बनने की स्टोरी को दिखाया गया.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम: बायोपिक ड्रामा फिल्म की घोषणा 2020 में की गई थी भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. जगदीश दनेती, सुवर्णा पप्पू और जॉन मार्टिन द्वारा निर्मित फिल्म की रिलीज की वेटिंग में है.

यह भी पढ़ें- KGF 2 और RRR को पछाड़ सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनी ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.